'सिर्फ उनको ही पता था कि मैं....', Rashmi Desai की 9 महीने तक Sidharth Shukla के साथ क्यों चली थी कट्टर दुश्मनी
जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ अपने झगड़े के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके और सिद्धार्थ के बीच काम के दौरान बहुत मतभेद थे जिसके कारण लगभग डेढ़-दो साल तक उनके बीच बातचीत बंद थी। दोनों टीवी सीरियल दिल से दिल तक और बिग बॉस 13 में साथ नजर आ चुके थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी हो या फिल्म, सेट पर सितारों के बीच अक्सर अनबन की खबरें आती रहती हैं। टीवी स्टार्स रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी कुछ ऐसा ही था। दोनों के बीच का झगड़ा काफी चर्चित रहा है, खासकर 'बिग बॉस 13' के दौरान।
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि के बीच की अनबन दिल से दिल तक सीरियल के दौरान भी थी, लेकिन बिग बॉस में इसने एक नया मोड़ ले लिया। बिग बॉस 13 में रश्मि और सिद्धार्थ के बीच कई बार तीखी बहस और लड़ाई हुई। उनकी लड़ाई अक्सर पर्सनल मुद्दों पर होती थी और कई बार उन्होंने एक-दूसरे पर गलत आरोप भी लगाए। हालांकि, बिग बॉस के बाद उनके बीच का बॉन्ड काफी हद तक ठीक हो गया था।
सिद्धार्थ संग झगड़े पर बोलीं रश्मि
अब रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बात की है। भारती सिंह के पॉडकास्ट में उतरन एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने सिद्धार्थ के साथ काम किया है और मेरा अनुभव बहुत अलग रहा है। लोगों ने हमें बिग बॉस में अलग-अलग लाइट में देखा है, हम लड़ते थे क्योंकि मेरा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ इतिहास रहा है। यह बहुत कड़वा हो गया था। डेढ़ से 2 सालों में जो हमने एक साथ काम किया, इतने मतभेद थे कि हम एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। हमने 9 महीनों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। हमारे बीच इतनी अनबन थी कि हम एक-दूसरे का चेहरा नहीं देख सकते थे लेकिन हमने प्रोफेशनल तरीके से काम किया।"
यह भी पढ़ें- Sidharth Shukla को नापसंद करते थे ये सितारे! कौन थे वो दुश्मन, जिनके साथ 'बिग बॉस 13' विनर का था 36 का आंकड़ा
Rashami Desai and Late Sidharth Shukla - Instagram
रश्मि के सपोर्ट में आए थे सिद्धार्थ
भले ही बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के बीच खूब टक्कर देखने को मिली थी, लेकिन एक वक्त आया था, जब दोनों के बीच सब ठीक हो गया था। एक्टर संग बदले बॉन्ड पर रश्मि ने कहा, "सिद्धार्थ एक शानदार और बहुत जानकार को-एक्टर थे जिनके साथ मैंने काम किया है। उनका दिल भी अच्छा था। बदकिस्मती से 2018 मेरे लिए अच्छा दौर नहीं था। मैंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे और उन्हें इसके बारे में पता था। तो जब बिग बॉस में फैमिली वीक था और वो मुझे पानी देने आए तो सिर्फ उन्हें पता था कि मैं किस दौर से गुजर रही थी।"
Rashami Desai and Late Sidharth Shukla - Instagram
रश्मि ने आगे कहा, "हम आंखों से बातें करते थे, हमारे बीच एक अनकहा रिश्ता था जिसकी मैंने इज्जत भी की। मेरी भांजी उन्हें बहुत प्यार करती थी और हमेशा सेट पर उनसे मिलने जाती थी, वो उसके साथ खेलते भी थे। उन्हें बच्चे बहुत पसंद थे। भले ही हमारे बीच मतभेद थे, लेकिन मैंने उन्हें आपस में बात करने से नहीं रोका।" मालूम हो कि 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ का हार्ट अटैक से निधन हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।