Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट अटैक नहीं Tiku Talsania को आया था ब्रेन स्ट्रोक, एक्ट्रेस Rashami Desai ने बताया अब कैसी है हालत

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 11 Jan 2025 05:27 PM (IST)

    टीकू तलसानिया बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय का जादू दिखाया है। दर्शकों के बीच आज भी उनके निभाए कई किरदारों की चर्चा होती रहती है। मगर इस वक्त उनकी सेहत को लेकर फैंस काफी परेशान हैं जिसके बारे में उनके परिवार ने हाल ही में अपडेट शेयर किया है।

    Hero Image
    टीकू तलसानिया की पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiku Talsania Health Update: हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर टीकू तलसानिया के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही हर कोई उनकी सेहत के बारे में जानना चाह रहा है। खबरों में दावा किया जा रहा था कि दिग्गज अभिनेता को हार्ट अटैक आया था। अब उनके परिवार की तरफ से बयान सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल का दौरा नहीं ब्रेन स्ट्रोक के कारण हुए एडमिट

    अभिनेता की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने हाल ही में एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा कि टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी पत्नी ने बताया कि एक्टर एक फिल्म की स्क्रीनिंग में अटेंड करने पहुंचे थे और करीब रात 8 बजे के आस-पास उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी।

    Photo Credit- IMDb

    बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस वक्त वो मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट हैं।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस डायरेक्टर ने बनाई थी बॉलीवुड की पहली मल्टीस्टारर फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर किया था ताबड़तोड़ बिजनेस

    रशमी देसाई ने बताया कैसी है सेहत

    पत्नी दीप्ति तलसानिया के अलावा टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी फैंस की चिंता को दूर करते हुए अभिनेता की सेहत पर मीडिया के साथ जानकारी साझा की है। कल शाम एक फिल्म के प्रीमियर में अभिनेता टीकू तलसानिया के साथ मौजूद अभिनेत्री रश्मि देसाई ने कहा कि वह अब बेहतर हैं और उन्हें समय पर अस्पताल ले जाया गया था। रश्मि देसाई ने ये भी बताया कि प्रीमियर के दौरान अभिनेता बिल्कुल ठीक थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    सलमान और शाह रुख के साथ फिल्म

    टीकू तलसानिया ने बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के साथ भी काम किया, जिसमें सलमान खान और शाह रुख खान के नाम भी शामिल हैं। टीकू ने इनके साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली है। शाह रुख के साथ उन्होंने ‘देवदास’, ‘ड्युप्लिकेट’,  ‘शक्ति द पावर’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘चाहत’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

    Photo Credit- X

    वहीं सलमान खान के साथ वो ‘अंदाज अपना-अपना’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने अपने करियर में अब तक तकरीबन 250 फिल्मों में काम किया है। 

    ये भी पढ़ें- एक्टर Tiku Talsania को आया हार्ट अटैक! गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

    comedy show banner