Ramayan में नहीं थी विशाल सेना, रामानंद सागर ने इस जुगाड़ से दिखाया था रावण वध
रणबीर कपूर की रामायण फिल्म की चर्चा के बीच रामानंद सागर की रामायण की यादें ताजा हो गई हैं। 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित इस सीरियल में रावण वध का दृश्य बिना वीएफएक्स के फिल्माया गया था। आइए जानते हैं कि उस समय उन्होंने इसे बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए क्या जुगाड़ लगाया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में रणबीर कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण की चर्चा खूब चल रही है। हाल ही में नितेश तिवारी ने फिल्म से पहली झलक शेयर की थी। इसके बाद सिनेमा लवर्स बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले प्रभास और कृति सेनन ने बड़े पर्दे पर रामायण की कहानी दिखाने वाली फिल्म आदिपुरुष में काम किया था, जिसके ऊपर काफी विवाद छिड़ा था।
खैर, रामायण का नाम आता है, तो रामानंद सागर के धार्मिक सीरियल का जिक्र जरूर होता है। आज बात रावण वध और युद्ध की विशाल सेना के बारे में कर रहे हैं कि उस समय बिना VFX के इसे कैसे दिखाया गया था।
कैसे और कहां शूट हुआ था रावण वध का सीन?
दूरदर्शन पर साल 1987 में रामायण का प्रसारण हुआ था। इस धार्मिक सीरियल को देखने के शौकीनों के बीच अक्सर रावण वध का जिक्र चलता है। आज के हिसाब से देखे तो फिल्मों और शो में VFX का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन उस समय रामानंद सागर ने जिस तरीके से इस महत्वपूर्ण सीन को छोटे पर्दे पर दिखाया, वह सच में तारीफ के काबिल है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Ramayana की 'सीता' Sai Pallavi? कभी थीं जूनियर आर्टिस्ट, कैसे बनीं करोड़ों की मालकिन
रावण वध के सीन को शूट करने के लिए रामानंद सागर को कई जुगाड़ लगाने पड़े थे, क्योंकि उस समय वीएफएक्स या आधुनिक तकनीक का विस्तार नहीं हुआ था। रावण के वध वाले सीन को खुद रामानंद सागर ने डिजाइन किया था और खास बात है कि इसे उमरगांव में ही शूट किया गया था। आज के समय में भी इस लोकेशन पर ज्यादातर धार्मिक शोज की शूटिंग होती है।
इस मशीन की वजह से शूट हुआ ये सीन
सागर वर्ल्ड के अनुसार, रामायण सीरियल की शूटिंग के समय VFX की तकनीक ज्यादा उन्नत नहीं थी। इस वजह के चलते रामानंद सागर ने स्पेशल इफेक्ट्स जेनरेटर 2000 नाम की मशीन का प्रयोग किया था। इस मशीन की मदद से ही रावण के वध वाला सीन बेहतरीन ढंग से दिखाया गया था।
इस ट्रिक से दिखाई गई थी युद्ध की विशाल सेना
टीवी पर रामायण देखने वाले जानते हैं कि राम और रावण के बीच हुए युद्ध के दौरान विशाल सेना सीरियल में दिखाई गई थी। लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने एक्स पोस्ट पर इस सीन की शूटिंग का किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि युद्ध वाले सीन की शूटिंग करने के लिए बेहद कम संख्या में लोग पहुंचे थे ऐसे में रामानंद सागर ने बड़ी सेना को दिखाने के लिए शीशे का इस्तेमाल किया था और देखने में यह विशाल सेना नजर आई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।