Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Arun Govil Video:भगवान राम समझकर महिला के पैर छूने वाले इंसिडेंट पर बोले अरुण गोविल, कहा-ये उन भक्तों...

    By Jagran NewsEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 04:17 PM (IST)

    Ram Arun Govil Video 35 सालों के बाद आज भी एक्टर अरुण गोविल के श्री राम के किरदार पर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर एक महिला और एक शख्स अरुण गोविल के पैर छुए जिस पर अब एक्टर ने प्रतिक्रिया जाहिर की है।

    Hero Image
    ramayan ram aka arun govil reacts to viral video of woman lying down holding actor feet. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाकर अरुण गोविल घर-घर में मशहूर हुए थे। 35 साल पहले इस एक शो ने ही एक्टर को दुनियाभर में पहचान दिलाई। आज भी लोगों के दिल में उनके राम के किरदार के लिए सिर्फ प्यार और सम्मान नहीं है, बल्कि लोग उनमें श्रीराम की छवि भी देखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला एयरपोर्ट पर ऑनस्क्रीन राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल को देखकर काफी भावुक हो गई थीं और एयरपोर्ट पर ही वह महिला एक्टर के पैर छूती है। यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर अब 'श्रीराम' अरुण गोविल ने प्रतिक्रिया जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुण गोविल ने इंसिडेंट पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

    एयरपोर्ट पर महिला द्वारा एक्टर को श्रीराम समझने पर अब अरुण गोविल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इंसिडेंट पर रामायण के राम ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, 'ये उन भक्तों के मन में आता है कि इस आदमी के पांव छुओ, मेरा इसमें क्या रिएक्शन आना चाहिए? मैं हमेशा से ये बात मानता हूं कि वह मेरे पैर नहीं छू रहे हैं, बल्कि वह अपनी विश्वास और आस्था के लिए ऐसा करते हैं। मैं बस भगवान राम का एक प्रतीक हूं । भगवान राम ने मुझे यह बनाया है।

    क्या था ये पूरा इंसिडेंट

    हाल ही में अरुण गोविल शांभाजी नगर की राम लीला ने खास मेहमान बनकर पहुंचे थे। एक्टर जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले, लोगों ने उनका तहे दिल से स्वागत किया। एक महिला भगवा रंग की साड़ी पहनकर एयरपोर्ट पर पहुंची, जिसके साथ वह एक ऑरेंज रंग का गमछा भी लेकर आई। जिसे अरुण गोविल ने सम्मानपूर्वक महिला को ही पहना दिया। उनका ये जेस्चर सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत पसंद आया। आपको बता दें कि रामानंद सागर की 'रामायण' आज भी लोगों की पसंदीदा है और राम से लेकर सीता माता और अन्य किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है।

    यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: ये हैं पर्दे के वो खूंखार रावण, जिन्होंने मनवाया एक्टिंग का लोहा, आज भी लोग करते हैं याद

    यह भी पढ़ें: Adipurush का मॉडर्न रावण देख लोगों को याद आई रामानंद सागर की 'रामायण', 35 वर्षों में कितना बदला दशानन

    comedy show banner
    comedy show banner