Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramayan की 'कैकेयी' ने 'कैबरे डांसर' बनकर ली थी बॉलीवुड में एंट्री, जानें पति की मौत के अब कहां हैं एक्ट्रेस?

    Updated: Fri, 23 May 2025 09:14 PM (IST)

    25 जनवरी 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ रामायण के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि आज भी लोग उन्हें उसी रूप में याद करते हैं। इनमें से एक नाम पद्मा खन्ना भी हैं जिन्होंने इस माइथोलॉजिकल शो में महारानी कैकेयी का किरदार निभाया था। वह आज कहां हैं चलिए जानते हैं।

    Hero Image
    रामायण में कैकेयी बनीं पद्मा खन्ना आज कहां हैं/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रीराम और माता सीता की कहानी को 'रामायण' के माध्यम से न जाने कितने ही मेकर्स ने छोटे परदे पर उतारने की कोशिश की, लेकिन कोई भी रामानंद सागर जैसे न तो इस पौराणिक शो को लिख पाया और न ही उसे पर्दे पर उतार पाया। 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली वही एक ऐसी 'रामायण' थी, जिसने सिर्फ अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को ही नहीं, बल्कि हर किरदार को पहचान दिलाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मराठी सिनेमा के मशहूर एक्टर बाल धुरी ने जहां अयोध्या के राजा दशरथ का किरदार अदा किया, वहीं जयश्री गाड़कर 'कौशल्या', रजनीबाला ने 'सुमित्रा' बनीं। 'श्रीराम' की मां कौशल्या के बारे में तो आप जान चुके हैं, लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको दशरथ की सबसे छोटी पत्नी 'कैकेयी' के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पद्मा खन्ना ने निभाया था। क्या आपको पता है कि इस रोल को पाने से पहले वह कैबरे डांसर के रूप में काम कर चुकी हैं और तो और उन्होंने मीना कुमारी का भी बॉडी डबल बनकर डांस किया था। चलिए महारानी कैकेयी बनकर फेमस हुईं एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं कुछ रोचक बातें: 

    कैबरे डांसर बनकर की थी बॉलीवुड में शुरुआत

    पद्मा खन्ना एक बहुत ही बेहतरीन डांसर हैं। उन्होंने 7 साल की उम्र में पंडित बिरजू महाराज से सीखना शुरू किया था। उनके डांसिंग टैलेंट को देखकर ही दिग्गज अभिनेत्री पद्मिनी और वैजयंतीमाला ने उन्हें बॉलीवुड में आने का सुझाव दिया था। बनारस में जन्मीं पद्मा खन्ना को 1970 में देवानंद की फिल्म जॉनी मेरा नाम में एक कैबरे डांसर का किरदार अदा किया था। 

    यह भी पढ़ें: Ramayan के 'विभीषण' का हुआ था दर्दनाक अंत, 26 साल में दो दर्जन फिल्मों में नजर आया था एक्टर

    padma khana in ramayan

    Photo Credit- Youtube

    इस कारण ठुकरा दिया था कैकेयी का रोल

    इस फिल्म के बाद भी उनका संघर्ष जारी रहा और उन्होंने लोफर, जान-ए-बहार और पाकीजा जैसी फिल्मों में डांसर की भूमिका अदा की। सुपरहिट फिल्म पाकीजा में तो उन्होंने मीना कुमारी की बॉडी डबल करके एक गाने में ओपनिंग शॉट दिया। उनको असली पहचान रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' से मिली, जिसमें उन्हें कैकेयी का रोल मिला। पहले तो नेगेटिव भूमिका देखते हुए इस रोल के ऑफर को ठुकरा दिया, लेकिन बाद में जब उन्हें डायरेक्टर ने समझाया तो वह मान गईं और ये भूमिका निभाई, जो आज यादगार बन चुकी है। 

    Photo Credit- Imdb

    1996 में एक्टिंग छोड़कर पति के साथ विदेश में हुई थीं शिफ्ट

    फिल्म सौदागर की शूटिंग के दौरान जगदीश और पद्मा की मुलाकात हुई। ये मुलाकात दोस्ती में बदली और  पसाल 1986 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और वह दोनों न्यू जर्सी (United State) में शिफ्ट हो गए, जहां पर उन्होंने 1990 में खुद की कथक एकेडमी शुरू की। हालांकि, साल 2008 में इस बीच पद्मा खन्ना की फिल्म 'यार मेरी जिंदगी आई', जो फ्लॉप रही। 

    ramayan

    Photo Credit- Imdb

    अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहीं उस दौरान आईं जब अचानक ही उनके पति जगदीश का निधन हो गया। उन्होंने अपने बच्चों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और आज उनके बच्चे उनकी डांस एकेडमी को चलाने में उनकी मदद करते हैं। 

    यह भी पढ़ें: रामानंद सागर की Ramayan में निभाया था माता कौशल्या का किरदार, असल जिंदगी में थीं 'राजा दशरथ' की पत्नी