Ramayan के 'विभीषण' का हुआ था दर्दनाक अंत, 26 साल में दो दर्जन फिल्मों में नजर आया था एक्टर
निर्देशक रामानंद सागर की रामायण की कास्ट (Ramayan Cast) को लेकर खूब खबरें सामने आती हैं। सभी कलाकारों ने ऑनस्क्रीन रामायण के पात्रों को अपने दमदार अभि ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रामायण (Ramayan Show) वो धारावाहिक है, जिसके बारे में लगभग 4 दशक बाद भी जिक्र किया जाता है। माइथोलॉजिकल शो के आधार पर रामानंद सागर की रामायण ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है, जिसके दम पर आज भी फैंस इसे ओटीटी और यूट्यूब पर देखना पसंद करते हैं।
रामायण की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण उसकी कल्ट स्टार कास्ट (Ramayan Cast) रही है। इस बीच हम आपको टीवी की रामायण में विभीषण की भूमिका अदा करने वाले एक्टर मुकेश रावल (Mukesh Rawal) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी जिदंगी का अंत काफी भयानक और दर्दनाक रहा था।
कैसे हुआ मुकेश रावल का अंत
रामायण में विभीषण का अहम किरदार अदा कर मुकेश रावल ने शोहरत बटोरी। वह छोटे पर्दे के अलावा हिंदी सिनेमा में भी काफी एक्टिव रहे थे। विभीषण बनकर उन्होंने फैंस का दिल बखूबी जीता। लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख दिया था। दरअसल मुकेश असल जिंदगी में तीन बच्चों के पिता थे, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल था।
ये भी पढ़ें- रामानंद सागर की Ramayan में निभाया था माता कौशल्या का किरदार, असल जिंदगी में थीं 'राजा दशरथ' की पत्नी
.jpg)
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
साल 2000 में मुकेश के इकलौते बेटे ने ट्रेन से कूदकर जान दे दी थी। इस घटना ने एक पिता के तौर पर मुकेश को अंदर से काफी झकझोर के रख दिया था और वह सदमे में चले गए। वक्त बीतता गया लेकिन मुकेश रावल के अंदर बेटे को खोने का गम कम नहीं हो रहा था। हालांकि, उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की शादी भी कर दी।

फोटो क्रेडिट- फेसबुक
फिर साल 2016 मुकेश रावल के लिए काल बनकर आया। खबर आई कि मुंबई के कांदिवली रेलवे स्टेशन पर उनकी लाश पड़ी मिली। कहा जाता है कि बेटे की मौत के सदम से आहत होकर रामायण के विभीषण ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसा माना जाता है कि डिप्रेशन में आकर मुकेश रावल ने खुदकुशी की थी। हालांकि, इसकी आधिकारक पुष्टि नहीं मिलती है।
इन मूवीज में भी नजर आए थे मुकेश रावल
टीवी के शोज के अलावा मुकेश रावल हिंदी सिनेमा की करीब दो दर्जन फिल्मों में बतौर कलाकार नजर आए थे। उनकी पॉपुलर मूवीज की लिस्ट इस प्रकार है-
-
वो फिर आएगी
-
क्रांतिवीर
-
चीता
-
औजार
-
कोहराम
-
कसक
बता दें कि मुकेश रावल की आखिरी हिंदी फिल्म हॉन्टेड 3D थी। इतना ही नहीं मुकेश ने टीवी जगत में एक दर्जन से अधिक टीवी सीरियल में काम किया था।
ये भी पढ़ें- Ramayan में निभाया था राजा दशरथ का किरदार, 22 फिल्में करने वाला एक्टर अचानक कहां हुआ गायब?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।