Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Twitter पर मिल गये 'असली राम', अरुण गोविल का एकाउंट हुआ वेरीफाई, शेयर की 'रामायण' की दुर्लभ तस्वीर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 13 Apr 2020 07:45 PM (IST)

    Ram Twitter Account Verified अरुण गोविल के नाम से अभी भी ट्विटर पर कुछ एकाउंट्स हैं मगर वेरीफाई होने के बाद असली राम को पहचानना अब आसान हो गया है। (Ph ...और पढ़ें

    Twitter पर मिल गये 'असली राम', अरुण गोविल का एकाउंट हुआ वेरीफाई, शेयर की 'रामायण' की दुर्लभ तस्वीर

    नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना वायरस महामारी के केस सुरसा के मुंह की तरह बढ़ते जा रहे हैं। कोविड 19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से देशभर में 24 मार्च मध्य रात्रि से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दूरदर्शन पर कुछ पुराने शोज़ दोबारा प्रसारित करने का फ़ैसला किया, ताकि घरों में बैठे लोगों को स्वस्थ मनोरंजन मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के तहत डीडी नेशनल पर रामायण धारावाहिक का पुन: प्रसारण किया जा रहा है। इस एपिक धारावाहिक के पुन: प्रसारण के साथ ही इसके तमाम कलाकार एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं, जिसका नतीजा यह हुआ कि ट्विटर रामायण के राम अरुण गोविल के नाम से फ़र्ज़ी एकाउंट्स की बाढ़ आ गयी, जिनसे छुटकारा पाने के लिए अरुण गोविल को काफ़ी जूझना पड़ा। मगर, अब उनका ट्विटर एकाउंट वेरीफाई हो गया है।

    असली पर भारी पड़ा फ़र्ज़ी एकाउंट

    अरुण गोविल के नाम से एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल @RealArunGovil काफ़ी मशहूर हुआ। रामायण के टेलीकास्ट के साथ ही शुरू हुए इस ट्विटर हैंडल को कई लोगों ने असली समझा और देखते ही देखते इसके फॉलोअर्स की संख्या हज़ारों में पहुंच गयी थी।

    एक वक़्त ऐसा आया, जब अरुण गोविल के असली ट्विटर एकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या इससे पीछे हो गयी। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से भी @RealArunGovil के वीडियो को रीट्वीट किया गया था, जिसमें अरुण गोविल ने पीएम मोदी के दीया जलाने वाले कार्यक्रम को एंडोर्स किया था। इस एकाउंट से छुटकारा पाने के लिए आख़िरकार अरुण गोविल ने अपने असली हैंडल @arungovil12 से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ऐसे एकाउंट्स के बारे में बताया गया था। 

    फ़र्ज़ी अरुण गोविल ने मांगी माफ़ी

    इस वीडियो के आने के बाद @RealArunGovil एकाउंट से माफ़ी मांगी गयी। फ़र्ज़ी एकाउंट को चलाने वाले ने बताया कि वो अरुण गोविल का भक्त है और उनके फेसबुक एकाउंट की पोस्ट को यहां पोस्ट करता रहा है। बाद में ट्विटर ने फ़र्ज़ी एकाउंट बंद दर दिया। अरुण गोविल के नाम से अभी भी ट्विटर पर कुछ एकाउंट्स हैं, मगर वेरीफाई होने के बाद असली राम को पहचानना अब आसान हो गया है। अरुण गोविल के नाम से अभी भी ट्विटर पर कुछ एकाउंट्स हैं, मगर वेरीफाई होने के बाद असली राम को पहचानना अब आसान हो गया है। फ़िलहाल अरुण गोविल के ट्विटर पर 92 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं।