Shree Krishna: आखिर कहां गायब हो गए मनमोहक मुस्कान वाले 'कृष्णा', 21 सालों से एक्टिंग छोड़ पहाड़ों पर क्या कर रहे
श्रीकृष्णा का नाम सामने आते ही हर किसी के मन में एक ही बात आती है कि आज 29 सालों के बाद इसके किरदार कहा हैं। लेकिन जब बात लीड कैरेक्टर श्रीकृष्ण की हो तो दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे के कुछ एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने रोल को जब पर्दे पर निभाया तब ऐसा लगा कि ये रोल बस इनके लिए ही बना था। अपने रोल में पूर तरह से रम जाने वाले स्टार्स न सिर्फ पर्दे पर बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी अपनी छाप हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ जाते हैं। एक ऐसे ही एक्टर रहे हैं सर्वदमन डी बनर्जी । रामानंद सागर के धार्मिक टीवी शो 'श्रीकृष्णा' में सर्वदमन डी ने श्रीकृष्ण का अहम रोल निभाया था। अपने इस रोल में सर्वदमन को देखकर ऐसा लगा मानों श्रीकृष्ण का रोल उनके लिए ही बनाया गया हो। आखिर मनमोहक मुस्कान लिए श्रीकृष्ण यानी सर्वदमन आज कहां है और क्या कर रहे हैं। ये सवाल अगर आपके मन में भी आ रहा है तो हम आपको बताते हैं उनके बारे में...
एक्टिंग से दूर श्रीकृष्ण कर रहे हैं ये काम
'श्रीकृष्णा' में कृष्णा का रोल निभाने वाले सर्वदमन डी बनर्जी ने फिलहाल फिल्मी दुनिया और एक्टिंग से दूरी बना ली है। सर्वदमन सब कुछ छोड़कर अब पहाड़ों की वादियों में रच बस गए हैं। सर्वदमन इस इन दिनों शिव की नगरी ऋषिकेश में अपना एक मेडीटेशन सेंटर चला रहे हैं। ऋषिकेश में पहाड़ों और प्रकृति के बीच सर्वदमन मेडीटेशन का लुफ्त उठाते हैं। यही नहीं वह एनजीओ चलाते हैं, जिसका नाम है पंख। उनके इस एनजीओ के जरिए वह करीब 200 बच्चों की पढ़ाई लिखाई का ध्यान रखते हैं और उत्तराखंड की करीब 50 गरीब महिलाओं को ढंग की जिंदगी बिताने लायक बनाने के लिए काम की ट्रेनिंग दिलाते हैं।
'श्रीकृष्णा' के अलावा इन शोज में आए नजर
श्रीकृष्ण यानी सर्वदमन डी बनर्जी का जन्म 14 मार्च, 1965 को उन्नाव के मगरवाड़ा में हुआ था। कानपुर से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद सर्वदमन ने पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन की शिक्षा पाई। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो सर्वदमन ने 'श्रीकृष्णा' के अलावा 'अर्जुन', 'जय गंगा मैया' और 'ओम नम: शिवाय' में काम किया । इनमें भी ज्यादातर वो पर्दे पर विष्णु या कृष्ण बने ही दिखे। इसके साथ ही उन्होंने हिंदी, तेलुगू और बंगाली फिल्मों में काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।