Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastav Death: जोक्स की वजह से विवादों में भी रहे राजू श्रीवास्तव, हंसते-हंसाते करते थे तीखे वार

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 01:08 PM (IST)

    Raju Srivastav Death कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। 21 सितंबर को जिंदगी की जंग लड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली। अपनी कॉमेडी से सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले गजोधर भैया का विवादों से भी गहरा नाता रहा है।

    Hero Image
    raju srivastav controversial statement when comedian made jokes on shilpa shinde shakti kapoor. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Raju Srivastav Controversy: अपनी कॉमेडी से सभी के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastav) का बुधवार 21 सितंबर को निधन हो गया। कॉमेडियन को फैंस से लेकर सितारे तक सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव एक ऐसे कॉमेडियन थे, जो अपने मीठे-मीठे और हंसते हुए जोक्स के साथ बेबाक अंदाज में अपनी राय भी सामने रखते थे। उनके ये जोक्स जहां ऑडियंस को मजेदार लगते थे, तो वहीं जिन पर मीम और जोक बने होते थे उनके दिलों पर ये एक तीखा वार करते थे। राजू श्रीवास्तव का कॉमेडी करने का अंदाज वैसे तो बहुत ही निराला था, लेकिन इसकी वजह से वह कभी-कभी विवादों से घिर जाते थे। एक विवाद पर तो उन्हें बाद में सफाई भी देनी पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शिंदे पर मारा था जोक, बाद में मांगी थी माफी

    राजू श्रीवास्तव अपने जोक्स की वजह से कई बार विवादो में फंस चुके हैं। 'भाभी जी घर पर हैं' की शिल्पा शिंदे का मजाक उड़ाया था। दरअसल एक कॉमेडी शो में राजू श्रीवास्तव को 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट पर कॉमेडी अंदाज में कुछ कहने के लिए कहा गया था। इस दौरान उन्होंने मजाक-मजाक में ये कह दिया था कि अगर मां बनने का इतना ही शौक है तो बाहर आओ, शक्ति कपूर तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। कॉमेडियन का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके बाद राजू श्रीवास्तव ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि, 'मैं महिलाओं का बहुत ही सम्मान करता हूं'। इसके साथ ही राजू श्रीवास्तव ने शिल्पा शिंदे की भी जमकर तारीफ की थी और वीडियो को आधा-अधूरा बताया था।

    भगवंत मान पर भी मारा था जोक्स

    राजू श्रीवास्तव ने आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर भी जोक मारा था, जिस दौरान वह मुख्यमंत्री बने थे। राजू श्रीवास्तव ने 'मुख्यमंत्री टुन्न है' के टाइटल के साथ एक मजाकिया वीडियो बनाया था, जिसमे वह ये बोलते हुए नजर आए थे कि पंजाब को एक शराबी मुख्यमंत्री मिल गया। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजू श्रीवास्तव ने अपनी सफाई देते हुए भगवंत मान को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया था।

    अखिलेश यादव को कह दी थी ऐसी बात

    राजू श्रीवास्तव सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर ही नहीं बल्कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी अनपढ़ कह चुके हैं। आगरा में आयोजित हुनर हाट के बाद मीडिया बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने अखिलेश यादव पर तंज कसा था।

    रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर भी बनाया था जोक

    हाल ही में रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था। एक्टर के खिलाफ न्यूड फोटोशूट मामले में शिकायत भी दर्ज हुई थी। इस मसले को राजू श्रीवास्तव भी अपने कॉमेडी अंदाज में लेकर आए थे। जहां उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह के न्यूड फोटो से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया था। इसकी वजह से रणवीर के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया था।

    राजू श्रीवास्तव एक ऐसे कॉमेडियन रहे हैं, जिन्होंने एक्टिंग से लेकर कॉमेडी और राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी एक अलग और खास जगह बनाई।

    यह भी पढ़ें: Raju Srivastav Funeral Live: पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, नम आंखों से फैंस और परिवार ने दी विदाई


    यह भी पढ़ें: Raju Srivastav Funeral: लता मंगेशकर, केके और राजू श्रीवास्तव तक, 9 महीनों में रुखसत हो चुके ये 10 सेलेब्रिटीज