Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Charu Asopa पर राजीव सेन ने लगाए नए आरोप, कहा- बेटी का यूट्यूब व्यूज के लिए कर रही हैं दुरुपयोग

    Charu Asopa Divorce राजीव सेन और चारू असोपा ने अंत में अलग होने का निर्णय ले लिया है। अब राजीव सेन ने एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें उन्हें अपनी पत्नी चारू असोपा पर बच्ची का व्यूज के लिए दुरूपयोग करने का आरोप लगा है।

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Fri, 02 Dec 2022 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    Charu Asopa Divorce: चारू असोपा एक्ट्रेस है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Charu Asopa Divorce: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपनी पत्नी चारू असोपा पर डिवोर्स की खबरों के बीच नए आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी जियाना को उनसे दूर कर दिया गया है। राजीव सेन और चारू असोपा के रिश्ते में एक बार फिर दरार आ गई है। उन्होंने अब अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो अपलोड कर नए आरोप लगाये है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारू असोपा अपनी बेटी का यूट्यूब पर व्यूज के लिए दुरूपयोग कर रही है

    राजीव सेन ने यह भी कहा कि चारू असोपा अपनी बेटी का यूट्यूब पर व्यूज के लिए दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग उन्हें यह कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि वह अपनी बेटी के साथ समय नहीं बिता पा रहे हैं जबकि सच ये है कि चारु उन्हें अपनी बेटी के साथ समय बिताने नहीं दे रहे है। राजीव सेन ने कहा है, 'मैं आपको बताना चाहता हूं यह उनका बचपना है, जहां पिछले 1 महीने से मैंने जो भी कंटेंट बनाया है, वह मेरे परिवार के बिना है। जियाना मेरे साथ नहीं है। वह चारु के साथ है और कंटेंट की बात करें तो चारू ने बखूबी से जियाना को यूज किया है ताकि उन्हें व्यूज मिले।

    यह भी पढ़ें: Freddy Cast Fees: अलाया फर्नीचरवाला को मिले डेढ़ करोड़ रुपये, कार्तिक आर्यन की फीस जानकर रह जाएगा मुंह खुला

    राजीव सेन का चारू असोपा के साथ तलाक हो रहा है

    इसके पहले राजीव सेन ने जानकारी दी है, 'हम अलग हो रहे हैं। तैयारियां हो रही हैं। पेपर बन रहे हैं। हमें बस उन्हें साइन करना है। हमें तारीख भी मिल गई है। आपको पता चल गया होगा कि हम साथ में नही हैं।मैं मेरी बेटी जियाना के लिए हमेशा रहूंगा।' राजीव सेन ने यह भी कहा कि उन्होंने चारू से कहा है कि यूट्यूब पर अपनी बेटी को लेकर ना आए और अपनी बेटी की लालन-पालन पर ध्यान दें लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बेटी को उनसे दूर कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन पर बुरा पिता होने का आरोप लगाया जा रहा है जोकि सही नहीं हैं। उन्हें उनकी बेटी से दूर कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan के टॉप 5 गानों को सुनकर झूमकर करने लगेंगे डांस, यूट्यूब पर भी मिले लाखों व्यूज, देखें वीडियो

    राजीव सेन ने कहा, 'मैं अपनी बेटी के साथ समय नहीं बिता पा रहा हूं'

    राजीव सेन आगे कहते है, 'मैं अपनी बेटी के साथ समय नहीं बिता पा रहा हूं। इसके लिए मेरी पत्नी कॉर्पोरेट नहीं कर रही है। उसे अपना ईगो साइड रखना होगा।' यह पहली बार नहीं है जब चारू असोपा और राजीव सेन का तलाक हो रहा है। इसके पहले भी दोनों कोर्ट पहुंचे थे। हालांकि बाद में उन्होंने सुलह कर ली थी।