Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘अपमान करोगे तो…’ Rajan Shahi ने Alisha Parveen को 'अनुपमा' से रातोंरात निकालने पर तोड़ी चुप्पी

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 05:39 PM (IST)

    टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप करता है। इन दिनों शो विवादों के कारण भी चर्चा में रहने लगा है। हाल ही में मेकर्स ने सीरियल से अचानक अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को बाहर कर दिया था। इसके बाद अब पहली बार प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इशारों-इशारों में एक्टर्स को शो से बाहर करने की वजह बता दी है।

    Hero Image
    राजन शाही ने अलीशा परवीन पर तोड़ी चुप्पी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी जगत में टीआरपी की लिस्ट में सबसे ऊपर अनुपमा (Anupamaa) सीरियल का नाम रहता है। बीते कुछ महीनों से शो विवादों के कारण चर्चा में बना हुआ है। राजन शाही (Rajan Shahi) स्टार प्लस के दो पॉपुलर सीरियल्स ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा के प्रोड्यूसर हैं। हाल ही में उनके शो से रातोंरात कई स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके बाद पहली बार उन्होंने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को हाल ही में अनुपमा सीरियल से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह अद्रिजा रॉय को शो में लाया गया है। वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है से शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को अचानक बाहर किया गया था। इसके बाद शो के मेकर्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब प्रोड्यूसर ने नाम लिए बिना शो से बाहर करने के पीछे का कारण बताया है।

    राजन शाही ने वजह का किया खुलासा

    टेली चक्क को दिए इंटरव्यू में राजन शाही शो से निकाले गए एक्टर्स पर खुलकर बात की। हालांकि, उन्होंने अलीशा का नाम स्पष्ट तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से अंदाजा जरूर लग गया। प्रोड्यूसर ने अनुपमा शो से एक एक्टर को बाहर निकालने की बात को स्वीकार किया। उनका कहना है कि वह उस बारे में ज्यादा कुछ बोल नहीं रहे हैं, क्योंकि वह गरिमा बनाकर रखना चाहते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Anupamaa: उफ्फ... बेहद हॉट है 'अनुपमा' की सौतेली बेटी Esha Verma, बोल्डनेस में नोरा फतेही भी पीछे

    निर्माता राजन शाही ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से दो एक्टर को अचानक शो से हटाए जाने का जिक्र भी किया। हालांकि, उन्होंने दोनों का नाम लिए बगैर बताया कि 'मैंने दो एक्टर को शो से तुरंत निकाला है, जो शो में मुख्य किरदार की भूमिका निभा रहे थे। अगर कोई मेकअप आर्टिस्ट और स्पॉट दादाओं जैसे क्रू सदस्यों का अपमान करेगा तो निकल जाओ मेरे शो से। इन सभी बातों के बारे में चैनल को भी पहले से पता है।'

    Photo Credit- Instagram

    अलीशा परवीन ने शो से निकालने पर क्या कहा?

    टीवी के पॉपुलर सीरियल में अलीशा परवीन को अनुपमा की बेटी राही का रोल निभाते हुए देखा गया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि उन्हें भी शो से बाहर निकलाने की वजह का पता नहीं है। एक इंटरव्यू में अलीशा ने कहा था कि उनका तीन महीने का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा गया है और वह इस बारे में लीगल एक्शन लेने का सोच रही हैं। 

    ये भी पढ़ें- Rupali Ganguly के चलते Anupamaa से रातोंरात बाहर हुईं Alisha Parveen? आरोप पर एक्ट्रेस ने दे दिया ऐसा रिएक्शन