कॉमेडी नाइट्स बचाओ में पम्मी आंटी के रोल का खुलासा
सुमियेरे ने इससे पहले 'ससुराल सिमर का', 'प्यार तूने क्या किया' जैसे शोज में अभिनय किया है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग दस साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी। ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। हम आपको बता ही चुके हैं कि कलर्स के शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है और इसमें कई नए चेहरों को लाने की तैयारी हो रही है। इन्हीं चेहरों में इन्टरनेट सेंसेशन पम्मी आंटी का नाम भी है। शो में पम्मी आंटी के रोल को लेकर अब खुलासा हुआ है।
इस खबर की पुष्टि खुद पम्मी आंटी यानि सुमीर पसरीचा ने की है। उन्होंने बताया कि वह शो में रोस्ट होते नहीं दिखेंगे और ना ही किसी को रोस्ट करेंगे, बल्कि शो में पम्मी आंटी के नाम से एक फन सेगमेंट होगा, जिसमें पम्मी आंटी शो में बीच-बीच में आकर मोना सिंह जो कि शो को होस्ट करने जा रही हैं, उनके साथ मस्ती करते नजर आएंगे। वो अपना एक पम्मी आंटी टच देते रहेंगे। कॉमेडी नाइट्स बचाओ में पम्मी आंटी का यह सेगमेंट उनकी इंटरनेट पर पॉप्यूलेरिटी को देखते हुए किया गया है।
कॉमेडी नाइट्स बचाओ का दूसरा सीजन, पर होस्ट बदले जाएंगे

सुमीर बताते हैं कि उन पर लोगों ने सबसे पहले ऋषि कपूर की वजह से ध्यान देना शुरू किया था, क्योंकि ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट के माध्यम से उनकी तारीफ़ की थी। सुमीर ने इससे पहले 'ससुराल सिमर का', 'प्यार तूने क्या किया' जैसे शोज में अभिनय किया है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग दस साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से पूरी की है। बाद में सुमीर ने काफी सालों तक थिएटर में एक्टिंग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।