Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka-Ankita: एक-दूसरे के खिलाफ या फिर होंगे साथ, बिग बॉस के बाद एक और रियलिटी शो करेंगे प्रियंका-अंकित?

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 06:30 PM (IST)

    Priyanka Chahar Choudhary और अंकित गुप्ता ने बिग बॉस सीजन 16 में अपने फैंस का खूब दिल जीता। उन्हें उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर प्रियांकित हैशटैग दिया। सलमान खान के शो में एक साथ आकर मंडली की बोलती बंद करने वाले प्रियंका चाहर चौधरी और Ankit Gupta को हाल ही में एक और बड़े रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है।

    Hero Image
    बिग बॉस के बाद एक और रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं प्रियंका-अंकित / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी पर फैंस जान छिड़कते हैं। बिग बॉस सीजन 16 में दोनों की बॉन्डिंग ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। प्रियंका सलमान खान के शो में जहां अकेले ही साजिद खान और शिव ठाकरे की मंडली पर भारी पड़ीं, तो वहीं अंकित गुप्ता ने पूरे सीजन कम बोला, लेकिन जब बोला तो अपने वन लाइनर से सबको चुप करवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस सीजन 16 के बाद दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया, जिस पर उनके चाहने वालों ने जमकर प्यार बरसाया। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के बाद अब हाल ही में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित गुप्ता को एक और रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है।

    इस रियलिटी शो में साथ आएंगे अंकित गुप्ता और प्रियंका

    विवादित रियलिटी शो बिग बॉस जैसे ही खत्म होता है, वैसे ही रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन को लेकर चर्चा तेज हो जाती है। कलर्स पर प्रसारित होने वाले खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन को ऑन एयर होने में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन अभी से इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट की एक टेंटेटिव लिस्ट सोशल मीडिया पर आउट हो गयी है।

    यह भी पढ़ें: एक बार फिर Priyanka Choudhary और Ankit Gupta स्क्रीन स्पेस करेंगे शेयर, जल्द मिलेगा फैंस को सरप्राइज

    हाल ही में बिग बॉस 17 खबरी पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि इस शो के मेकर्स ने प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) दोनों को एक ही सीजन के लिए अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक दोनों की तरफ से किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गयी है।

    खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए मेकर्स ने इन सितारों को किया अप्रोच

    खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन की शूटिंग मई के मिड महीने में शुरू होती है और जुलाई में ये शो टेलीविजन पर ऑन एयर होता है। अब तक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट बेस्ड शो के लिए जिन कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं, उनमें जिया शंकर, मनीषा रानी, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालवीय, मनारा चोपड़ा सहित कई सितारे शामिल हैं।

    बिग बॉस 17 के अभिषेक कुमार को भी ये शो ऑफर हुआ था, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ये शो करने से इनकार कर दिया।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकित गुप्ता के बाद फूट पड़ा प्रियंका चाहर चौधरी का गुस्सा, समर्थ जुरेल को लगाई लताड़