घर से बाहर आते ही Abhishek Kumar और अंकित गुप्ता का हुआ भरत मिलाप, गले लिपटकर रोने लगे बिग बॉस कंटेस्टेंट
अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 की ट्रॉफी नहीं जीत पाए लेकिन शो खत्म होते-होते लोगों का दिल जरूर जीत लिया। सेट से बाहर आने के बाद लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। जहां सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस में अपनी जर्नी सेलिब्रेट कर रहे हैं वहीं अभिषेक के लिए भी उडारियां से अंकित गुप्ता ने उनके लिए छोटी सी पार्टी रखी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुनव्वर फारुकी ने 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वह शो जीत गए और उनके मुकाबले खड़े अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) फर्स्ट रनर अप बनकर बाहर आए। अभिषेक इस सीजन को तो नहीं जीत पाए, लेकिन लाखों दिलों को जरूर जीत लिया। शो से बाहर आने के बाद एक्टर का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
'उडारियां' कास्ट ने किया अभिषेक का ग्रैंड वेलकम
फैंस और फ्रेंड्स के साथ टॉप 2 में पहुंचने का जश्न मनाने वाले अभिषेक ने उन्हें सपोर्ट करने वालों को दिल से शुक्रिया किया। लेकिन अभिषेक के सेलिब्रेशन का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। टीम 'उडारियां' से अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ने उनके लिए पार्टी रखी। दोनों अभिषेक से मिलकर खुश नजर आए। अभिषेक, अंकित से मिलते ही इमोशनल हो गए।
When Abhishek met Ankit pic.twitter.com/T5CJbBGFMU
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 30, 2024
अभिषेक-अंकित का हुआ भरत मिलाप
बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का अभिषेक कुमार के साथ खास बॉन्ड है। अभिषेक के शो में होने के दौरान दोनों ने उसे सपोर्ट भी किया था। अभिषेक के समर्थ को थप्पड़ मारने वाले सीन के बाद अंकित और प्रियंका, अभिषेक के सपोर्ट में आए थे। ग्रैंड वेलकम के दौरान महीनों के बाद जब अभिषेक ने अंकिता को देखा, तो वो गले लगकर रोने लगे। सामने आए वीडियो में दोनों ही भावुक नजर आ रहे हैं।
केक काटकर किया सेलिब्रेशन
अभिषेक ने अंकित और प्रियंका के अलावा बाकी लोगों की मौजूदगी में भी केक काटकर सेलिब्रेशन का मजा लिया। पार्टी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अभिषेक के इमोशनल मोमेंट के साथ ही मस्ती भरे पल भी नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।