Priya Marathe की मौत पर Pavitra Rishta को-स्टार का आया रिएक्शन, बोलीं- 'भगवान ऐसा क्यों करता है'
Priya Marathe Died छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा प्रिया मराठे का कैंसर के चलते निधन हो गया है जिसकी वजह से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। इस बीच प्रिया की पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) को स्टार ने उनकी मौत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और भगवान को लेकर बात कही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रविवार का दिन टीवी इंडस्ट्री के लिए एक बेहद बुरी खबर लेकर आया। पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) टीवी सीरियल से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं मशहूर अभिनेत्री प्रिया मराठे (Priya Marathe Death) का निधन हो गया है। 38 साल की उम्र में वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते जिंदगी की जंग हार गईं। उनकी मौत की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है।
सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स और फैंस प्रिया मराठे के देहांत पर शोक जता रहे हैं। इस बीच पवित्र रिश्ता शो में उनके साथ काम करने वालीं अभिनेत्री उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) की प्रतिक्रिया की सामने आई है।
प्रिया की मौत पर जताया शोक
जी टीवी के पॉपुलर धारावाहिक पवित्र रिश्ता में प्रिया मराठे और उषा नाडकर्णी ने एक साथ काम किया था। उनकी मौत की खबर सुनकर ऊषा काफी हैरान हैं और इस मामले को लेकर उन्होंने मिड से खास बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने कहा है-
फोटो क्रेडिट- मिड डे
यह भी पढ़ें- Priya Marathe Death: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, 38 की उम्र में कैंसर से हारी जंग
हमारे शो पवित्र रिश्ता में बहुत सारे मराठी आर्टिस्ट थे, प्रिया मराठे उनमें से एक थीं। वह सभी लोगों जैसी थी, लेकिन ज्यादा बोलती नहीं थी। हंसी मजाक करती थी, लेकिन किसी से ज्यादा फालतूगिरी नहीं करती थी। शांत लड़की थी, सिर्फ अपने काम-काम से रखती थी। लेकिन मेरी ये समझ नहीं आता कि आखिर भगवान ऐसा क्यों करता है। ये कोई उम्र थी उसके जाने की। मुझे लगा था कि अभी वो ठीक होगी।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस तरह से उषा नाडकर्णी ने प्रिया मराठे की मौत पर शोक जताते हुए अपने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मालूम हो पवित्र रिश्ता शो में उषा ने सविता देशमुख की भूमिका निभाई थी, जबकि प्रिया वर्षा सतीश के कैरेक्टर में नजर आई थीं। उषा नाडकर्णी के अलावा रित्विक धन्जानी ने भी प्रिया मराठे की मौत पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
कैंसर से जूझ रही थीं प्रिया
करीब दो साल पहले प्रिया मराठे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आखिरी पोस्ट शेयर हुआ था। तब से वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, जिससे 31 अगस्त को को जिंदगी की जंग को हार गईं और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं। पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल के अलावा वह कई मराठी शोज में भी नजर आई थीं। ऐसे में उनकी मौत टीवी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।