'बेहोश हो गया था भाई...' Usha Nadkarni ने बताया स्वभाव से काफी हिंसक थे पिता, मां ने घर से निकाल दिया था बाहर
उषा नाडकर्णी का हिंदी और मराठी इंडस्ट्री में सफल करियर रहा है। उन्हें अपनी प्रभावशाली भूमिकाओं के लिए जाना जाता है खासकर हिट टेलीविजन धारावाहिक पवित्र रिश्ता में सविता देशमुख के रूप में जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे भी थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दिनों की बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) को पवित्र रिश्ता में उनके किरदार सविता दामोदर के लिए जाना जाता है। इस टीवी सीरीज से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने परिवार और संघर्ष को लेकर बात की।
माता-पिता नहीं चाहते थे मैं एक्ट्रेस बनूं - उषा
कई अभिनेता और अभिनेत्रियां शोहरत का सपना देखते हैं, लेकिन सभी को अपने परिवारों का साथ नहीं मिलता। कुछ लोगों के लिए,अपने जुनून का पीछा करना अस्वीकृति और संघर्ष का कारण बनता है। उषा नाडकर्णी के साथ भी ऐसा ही हुआ। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर उषा ने बताया कि उनके पिता और मां कभी ये नहीं चाहते थे कि वो एक्ट्रेस बनें। उषा ने बताया कि उनकी मां एक टीचर थी जबकि उनके पिता एयर फोर्स ऑफिसर थे।
यह भी पढ़ें- Gully Boy के ऑडिशन के दौरान 25 साल के लड़के ने की थी Usha Nadkarni की इंसल्ट, एक्ट्रेस ने कहा- 'बड़े बाप... '
पिता ने कर दिया था कुल्हाड़ी से हमला
उषा ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए बताया,'वे बहुत सख्त थे कई बार उनका गुस्सा अक्सर शारीरिक हिंसा में बदल जाता था।' उषा नाडकर्णी ने कहा, 'वह बहुत हिंसक आदमी थे, हम उनसे बहुत डरते थे। हममें से एक को पीटा जाता था और बाकी दो भाग जाते थे। एक बार, मेरे भाई को किसी वजह से पीटा जा रहा था और मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की। उन्होंने मुझ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जानते हो, घुमावदार धार वाला एक चाकू? मेरे हाथ में चोट लग गई और अगले दिन मेरा नाटक था। मैं उस चोट के साथ ही परफॉर्म करने गई।'
बेहोश हो गया था एक्ट्रेस का भाई
अभिनेत्री ने आगे बताया कि उनके पिता बहुत गुस्सैल स्वभाव के थे और छोटी-छोटी बातों पर, जैसे कोई मुड़ा हुआ अखबार देखकर भड़क उठते थे। अगर बच्चों की किताबें ठीक से न रखी हों, तो उनके पिता उन्हें फाड़कर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते थे। उषा ने बताया कि वह उसे और उसके भाई को इस हद तक पीटते थे कि एक बार तो उनके भाई को इतना खून बह गया कि वह बेहोश हो गया। हालांकि उषा ने बताया कि उनके पिता मारने के बाद उन लोगों के लिए एक स्पेशल आइस्क्रीम लेकर आते थे।
दोस्त के घर चली गई थीं उषा
आगे बताते हुए उषा ने कहा कि उनकी मां इतनी सख्त थीं कि एक बार जब उन्हें पता चला कि अभिनेत्री की अभिनय में रुचि है तो उन्होंने उन्हें सारे कपड़ों के साथ घर से बाहर निकाल दिया था। एक्ट्रेस को अपनी दोस्त के घर में एक हफ्ते रहने पड़ा था इसके बाद उनके पिता उन्हें आकर ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।