Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंसी की चर्चा के बीच Priya Malik ने शेयर की बेबी बंप की फोटो, बताया कब देंगी बच्चे को जन्म

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 08:05 PM (IST)

    Priya Malik Flaunts Baby Bump एक्ट्रेस और शायर प्रिया मलिक ( Priya Malik ) और करण बख्शी ( Karan Bakshi ) के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली है । एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप ( Baby Bump) फ्लॉन्ट करते हुए कुछ फोटोज शेयर की है । ये कपल अप्रैल महीने में दो से तीन होने जा रहा है।

    Hero Image
    प्रिया मलिक और करण बख्शी (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Priya Malik Flaunts Baby Bump: बिग बॉस सीजन 9 (Bigg Boss 9) में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस और शायर प्रिया मलिक (Priya Malik) ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था।

    वहीं अब बुधवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति करण बख्शी (Karan Bakshi) संग अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Priya Malik Wedding: बिग बॉस फेम प्रिया मलिक दूसरी बार बनीं दुल्हन, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

    प्रिया मलिक ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

    एक्ट्रेस प्रिया मलिक (Priya Malik) और करण बख्शी (Karan Bakshi) ने साल 2019 में सगाई की थी। सगाई के करीब तीन साल बाद साल 2022 के अक्टूबर में दोनों ने दिल्ली में परिवार वालों के बीच शादी की। वहीं अब ये कपल दो से तीन होने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Priya Malik 🌻 प्रिया मलिक (@priyasometimes)

    प्रिया मलिक ने 7 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप संग चार तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके पति और उनकी पालतू बिल्ली भी नजर आ रही है। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर की गाउन ड्रेस पहने चेयर पर बैठी हुई हैं और तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मां मां बन रही है।"

    इस महीने देगी बच्चे को जन्म

    टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की खबर को खुद कन्फर्म किया था। उन्होंने कहा था कि इसी साल अप्रैल में बच्चे को जन्म देने वाली है। आगे प्रिया ने कहा है कि वह इन दिनों बेबी जेंडर या किसी भी चीज के बारे में बिल्कुल भी चिंता नहीं है। वह कोशिश कर रही है कि बहुत ज्यादा खरीदारी न करे। मैं ओवर प्रोटेक्टिव मां बनूंगी।

    पहले हो चुका है मिसकैरेज

    एक्ट्रेस ने अपने पहले मिसकैरेज को लेकर भी खुलकर बाते ही। उन्होंने बताया कि, 'हम अभी बेबी प्लान नहीं कर रहे थे। मैंने पिछले साल की शुरुआत में कंसीव किया था और हम बिल्कुल सरप्राइज थे, लेकिन फिर हमने शुरुआती तीन महीनों में बेबी को खो दिया था।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट जल्द बनने वाली हैं मां, इतने महीने की प्रेग्नेंसी के बाद हुआ था मिसकैरेज

    ऐसे में दोबारा इतनी जल्दी प्रेग्नेंट होना उनके लिए काफी सरप्राइज था। जब दोबारा कंसीव किया तो मुझे याद है अल्ट्रासाउंड एक एग्जाम की तरह से था। आप डरते हैं कि कहीं आप फेल न हो जाएं। आपको पता नहीं होता कि कब सेलिब्रेट करना है। समझ नहीं आता कि खुश हों या नर्वस। बता दें प्रिया की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी भूषण मलिक से हुई थी। हालांकि, 2018 में उनका तलाक हो गया था।