Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट जल्द बनने वाली हैं मां, इतने महीने की प्रेग्नेंसी के बाद हुआ था मिसकैरेज

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 01:59 PM (IST)

    Priya Malik Pregnent सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 9 से चर्चा में आने वाली प्रिया मलिक जल्द ही पति करण बक्शी के साथ अपने पहले बेबी का जोरदार वेलकम करने के लिए तैयार हैं। प्रिया मलिक ने हाल ही में बातचीत के दौरान बताया कि कब वह अपने पहली बेबी को जन्म देंगी लेकिन इसी के साथ उन्होंने अपने पहले मिसकैरेज के बारे में भी बताया।

    Hero Image
    बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट प्रिया मलिक बनने वाली हैं मां / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Priya Malik Pregnent: टीवी की दुनिया से एक और खुशखबरी सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले ही सुहानी सी एक लड़की फेम राजश्री रानी ने शादी के तीन साल बाद बेटे को जन्म दिया। उनके बाद अब जल्द ही एक्ट्रेस और शायर प्रिया मलिक के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 9 का हिस्सा रहीं प्रिया मलिक ने हाल ही में एक खास बातचीत में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को कन्फर्म किया है। एक्ट्रेस और शायर ने ये भी बताया कि वह अपनी पहली संतान का स्वागत कब करने वाली हैं।

    बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट प्रिया मलिक ने शेयर की खुशी

    हाल ही में ई-टाइम्स से खास बातचीत में प्रेग्नेंसी की खबर को खुद एक्ट्रेस ने कन्फर्म किया है। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वह बीते साल की शुरुआत में प्रेग्नेंट हुई थी और शुरुआती तीन महीने में ही उनका मिसकैरिज हो गया था और उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया था।

    यह भी पढ़ें: Priya Malik Wedding: बिग बॉस फेम प्रिया मलिक दूसरी बार बनीं दुल्हन, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

    ऐसे में दोबारा इतनी जल्दी प्रेग्नेंट होना उनके लिए भी सरप्राइज था। प्रिया मलिक ने कहा,

    "हमने दोबारा इतनी जल्दी बेबी प्लान करने के बारे में नहीं सोचा था। मैं बीते साल की शुरुआत में प्रेग्नेंट हुई थी। जब हमें ये पता चला था, तो हम बेहद ही खुश थे और हमने सोचा क्यों न इसका दिल खोलकर स्वागत किया जाए। मैं हमेशा से मां बनना चाहती थी, तो ये बहुत ही नेचुरल एहसास था। मैं अब उम्र के उस पड़ाव पर हूं, जहां मुझे पता है कि मेरे पास अब प्रेग्नेंसी के लिए बहुत समय नहीं है। मैं तो अपने एग्स भी फ्रीज करवाने की सोच रही थी, लेकिन मैं नैचुरली ही प्रेग्नेंट हो गयी। उसके बाद हमने शुरुआती तीन महीने में ही अपना बच्चा खो दिया था"।

    अल्ट्रासाउंड किसी परीक्षा से कम नहीं होता- प्रिया मलिक

    प्रिया मलिक ने अपने उन मुश्किल भरे दिनों के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "लोग प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हैं, लेकिन मिसकैरेज के बारे में नहीं करते। वह एक बहुत ही मुश्किल समय था। मुझे याद है कैसे में दोबारा प्रेग्नेंट हुई और हर अल्ट्रासाउंड किसी परीक्षा से कम नहीं था, जिसमें आपको ये लगता है कि कही मैं फेल न हो जाऊं"।

    प्रिया मलिक ने ये भी बताया कि वह अप्रैल के महीने में अपनी पहली संतान को जन्म देंगी। आपको बता दें कि प्रिया मलिक और बिजनेसमैन करण बक्शी साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे, ये एक्ट्रेस की दूसरी शादी है। इससे पहले साल 2008 में उनकी शादी भूषण मलिक से हुई थी, लेकिन साल 2018 में उनका तलाक हो गया।

    यह भी पढ़ें: Exclusive: 'इमली' फेम एक्ट्रेस राजश्री रानी बनीं मां, शादी के तीन साल बाद घर में गूंजी किलकारियां