Poonam Pandey को सोशल मीडिया में कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि, मुनव्वर-करण भी शामिल
Poonam Pandey Death Tv Celebs Reaction खबरों में पूनम पांडे के निधन के दावों से टीवी इंडस्ट्री भी सदमे में आ गई। लॉक अप एक्ट्रेस की निधन की खबर पर यकीन करना सितारों के लिए बेहद ही मुश्किल हो रहा है। मुनव्वर फारुकी से लेकर कंगना रनोट और करण कुंद्रा सहित कई सितारों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Poonam Pandey Death: पूनम पांडे के निधन के दावे ने ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। सितारों से लेकर फैंस तक के लिए ये यकीन करना बेहद ही मुश्किल हो रहा है कि एक्ट्रेस अब हमारे बीच नहीं रही हैं।
पूनम की इंस्टाग्राम पोस्ट में किये गये दावे के मुताबिक, लॉक अप और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज से अपनी पहचान बनाने वालीं 32 साल की पूनम पांडे का 2 फरवरी को निधन हो गया। इसी पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि पूनम पिछले कुछ समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। इन दावों के बाद सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया।
खबर ने तोड़ा मुनव्वर फारुकी का दिल
पूनम पांडे के निधन की खबर सामने आने के बाद बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (Twitter)पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "शॉकिंग! इस न्यूज पर मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं।
पूनम एक बहुत ही अच्छी इंसान थीं, बेहद दुखद, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे"। आपको बता दें कि पूनम पांडे और मुनव्वर फारुकी ने कंगना रनोट के शो लॉक अप में साथ में पार्टिसिपेट किया था। शो में दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग दर्शकों को देखने को मिली थी।
करण कुंद्रा से लेकर शिवम शर्मा सहित इन एक्टर्स ने दी श्रद्धांजलि
पूनम पांडे के साथ लॉक अप शो का हिस्सा रहे कई कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। शो में जेलर की भूमिका निभाने वाले करण कुंद्रा ने एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि हमने पूनम को खो दिया है। मैं शॉक में था और एक लंबे समय तक इस खबर पर यकीन नहीं कर पाया था। तुम बहुत जल्दी चली गयी, उम्मीद करता हूं उनका परिवार और करीबी सब ठीक हों"।
लॉक अप और स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शो में नजर आए शिवम शर्मा ने कहा कि पूनम पांडे के निधन की खबर से अब तक सदमें में हैं और रिपोर्ट्स की कही बात पर अब भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा है।
अली गोनी और करणवीर बोहरा भी नहीं कर पाए यकीन
लॉक अप में पूनम पांडे के साथ पार्टिसिपेट करने वाले टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं अब भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं पूनम पांडे, काश ये खबर बिल्कुल सच ना हो"।
एली गोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भगवान आपकी आत्मा को शान्ति दे पूनम"।
उनके अलावा आकांक्षा पूरी ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "शॉकिंग, मैं यकीन नहीं कर सकती, तुम एक बेहद ही अच्छी इंसान थी पूनम। मैं हमेशा तुम्हारी कही बातें याद रखूंगी, तुम एक प्योर सोल थी। हम तुम्हें जिंदगी भर याद करेंगे पूनम"।
आपको बता दें कि इन स्टार्स के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी पूनम पांडे के कथित निधन की खबर पर शोक व्यक्त किया है। उनके अलावा डिजाइनर रोहित के वर्मा सहित अन्य स्टार्स भी पूनम पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।