नई दिल्ली, जेएनएनl कसौटी ज़िंदगी की 2 के अभिनेता पार्थ समथान का म्यूजिक वीडियो 'पहले प्यार का पहला गम' रिलीज कर दिया गया हैl इसमें पार्थ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैंl उन्होंने फैंस से अपील की है कि वह गाने के रिलीज होने की आतुरता से प्रतीक्षा करेंl कसौटी जिंदगी की 2 के लोकप्रिय अभिनेता पार्थ समथान का म्यूजिक वीडियो 'पहले प्यार का पहला गम' जारी कर दिया गया हैl
पार्थ ने अपने फैंस से उत्साहित रहने के लिए कहा हैl पार्थ समथान शो में अनुराग बसु की भूमिका निभाते हैंl उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैंl पार्थ समथान के फैंस उनकी फोटो और वीडियो को भी लाइक करते हैंl अब इंस्टाग्राम पर पार्थ के 'पहले प्यार का पहला गम' गाने का म्यूजिक वीडियो शेयर किया हैl
View this post on Instagram
इसके साथ पार्थ ने लिखा है, 'टीजर जारी कर दिया गया हैl पहले प्यार का पहला गम टीजर का आनंद लीजिए और एक नई लव स्टोरी के लिए तैयार रहिएl यह गाना 21 जनवरी को रिलीज हो रहा हैl पार्थ ने पहले प्यार का पहला गम के म्यूजिक वीडियो पर फैंस से अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए भी कहा हैl पार्थ को इस गाने में एक नए अवतार में देखा जाएगाl वह सीधे-साधे लड़के की भूमिका में नजर आ रहे हैंl उनके अलावा खुशाली कुमार भी नजर आ रही हैl दोनों शानदार लग रहे हैंl इस म्यूजिक वीडियो में लव और रोमांस की बात की गई हैl पार्थ और खुशाली की केमिस्ट्री देखने लायक हैl इस गीत के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैंl वहीं गाने को तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल ने गाया हैl इस गाने का निर्माण टी-सीरीज ने किया है।
View this post on Instagram
पार्थ टीवी कलाकार है और वह लोकप्रिय अभिनेता हैl उनका अभिनय काफी पसंद किया जाता हैंl वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैंl लोग उन्हें पसंद करते हैl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप