Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरों को हंसाने वाले कपिल अपनों को क्यों रुला रहे हैं?

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2013 12:30 PM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा का बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले उनके कॉमेडी शो के सेट पर आग लगी, फिर 65 लाख रुपए सर्विस टैक्स न भरने के मामले में फंसे और अब पता चला है कि उन्होंने कई महीनों से अपने कई क्रू मेंबर्स को तनख्वाह नहीं दी है।

    Hero Image

    मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा का बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले उनके कॉमेडी शो के सेट पर आग लगी, फिर 65 लाख रुपए सर्विस टैक्स न भरने के मामले में फंसे और अब पता चला है कि उन्होंने कई महीनों से अपने कई क्रू मेंबर्स को तनख्वाह नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर सोनू निगम कपिल के सेट पर पहुंच जाते तो हो जाता अनर्थ

    दरअसल कपिल अपने उस कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के होस्ट होने के साथ निर्माता भी है, जिसका सेट हाल में जलकर खाक हो गया था। सूत्रों ने बताया कि कपिल ने अपने क्रू के कई सदस्यों को जुलाई से सैलरी नहीं दी है। कपिल के सेट पर आग लगने के बाद तो इन क्रू मेंबर्स को इस बात का पक्का भरोसा भी नहीं है कि उन्हें उनका बकाया मिलेगा या नहीं।

    एक आर्टिस्ट ने बताया कि कपिल के शो से जुड़े सभी एक्टर, एक्ट्रेस को वक्त पर चेक मिल रहा है, लेकिन कई क्रू मेंबर्स तीन महीने से अपनी तनख्वाह का इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिस्ट का कहना है कि कपिल के बुरे वक्त में ये क्रू मेंबर्स अपने बकाया के लिए बवाल मचाकर कपिल की मुसीबत और नहीं बढ़ाना चाहते हैं इसलिए फिलहाल वे शांत हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर