Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बच्चे पैदा नहीं...' Bigg Boss कंटेस्टेंट पायल रोहतगी और संग्राम सिंह में हुई लड़ाई, वायरल हो रहा वीडियो

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 02:18 PM (IST)

    पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वो संग्राम सिंह के साथ लड़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल उनकी बिल्डिंग के रेनोवेशन का काम चल रहा है जिसकी वजह से घर में धूल-मिट्टी आ रही है। पायल इसी की शिकायत संग्राम से करती हैं जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो जाती है।

    Hero Image
    पायल रोहतगी और संग्राम सिंह में लड़ाई (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने रेस्लर संग्राम सिंह से आगरा में शादी की थी। शादी से पहले दोनों 12 साल तक एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे। लेकिन अब लग रहा है उनकी शादी एक टफ फेज से गुजर रही है और रिश्तों में खटपट चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायल रोहतगी को बिग बॉस 2008 में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने साल 2022 में ऑल्ट बालाजी के शो लॉक अप में भी हिस्सा लिया और रनर अप रहीं। इसके अलावा पायल '36 चाइना टाउन', 'हे बेबी', 'फिर जिंदगी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

    इन रियलिटी शोज में आ चुकी हैं नजर

    वहीं संग्राम सिंह बिग बॉस' के 7वें सीजन का हिस्सा थे। इसके अलावा वे कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। संग्राम 'सरर्वाइवर इंडिया', 'सच का सामना', '100% दे दना दन' और 'राज पिछले जन्म का' जैसे रियलिटी शोज में दिखें। संग्राम और पायल की पहली मुलाकात ‌रियलिटी शो 'सर्वाइवर इंडिया' में ही हुई थी और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया।

    (Photo: Instagram)

    यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18 Elimination: कट गया पत्ता! बिग बॉस हाउस से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, तमाशा करना भी नहीं आया काम?

    फैमिली वालों पर कसा पायल ने तंज

    हालांकि इस वक्त दोनों के रिश्ते में थोड़ी अनबन चल रही है। दरअसल पायल यूट्यूब इस तरह के वीडियो अपलोड कर रही हैं जिसमें दोनों को लड़ते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में पायल संग्राम की फैमिली वालों पर भी कुछ कड़वे बोल कह रही हैं।

    सोशल मीडिया पर पायल ने अपलोड किया वीडियो

    पायल और संग्राम के घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है जिसकी वजह से धूल-मिट्टी अंदर आ रही है। संग्राम जिम से लौटते हैं तो पायल उन्हें पर्दा लगाने के लिए कहती हैं जिसके बाद दोनों में लड़ाई होने लग जाती है। संग्राम कहते हैं कि दरवाजा बंद कर लो, जिसपर पायल कहती हैं कि मैं कहां जाऊं जेल में थोड़ी न हूं। पायल कहती हैं कि मेरे से गलत भाषा में बात मत करो।

    मुझ पर दबावा बनाया गया - पायल

    एक जगह पर वो ये भी बात कहती हैं जैसे संग्राम उन पर बच्चे पैदा करने का दबाव बना रहे हों? पायल वीडियो में कहती हैं- मेरे से बदतमीजी से बात मत करे। तुम्हारे घर में औरतों के साथ ऐसी बात की जाती है। गांव में सब घूंघट वाली औरतें हैं, उनका काम क्या है घूंघट करना, बच्चा पैदा करना और खाना बनाना। वैसी ही औरत उठा लाते…मुझे टोंट मत मारना कि तू बच्चा पैदा नहीं कर सकती।’

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इनसे पंगा मत लेना! आ रही हैं बॉलीवुड की क्वीन, नए साल पर होगा धमाल या बवाल?