Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3 में जाकर Payal Malik को हुआ पछतावा, बताया- अरमान से तलाक लेंगी या नहीं

    Bigg Boss OTT 3 में नजर आ रहे अरमान मलिक (Armaan Malik) दो शादियों को लेकर खूब ट्रोल हो रहे हैं। हालिया एपिसोड में उन्हें बहुविवाह के लिए जर्नलिस्ट ने तीखे सवाल भी किये थे। कृतिका मलिक को भी बुरा-भला कहा गया था। अब पायल मलिक ने इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह अरमान से तलाक नहीं ले रही हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 29 Jul 2024 05:07 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस में आकर पछताईं पायल मलिक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के बीते एपिसोड में मीडिया ट्रायल हुआ, जहां जर्नलिस्ट ने कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल किये। इस दौरान अरमान मलिक और कृतिका मलिक से पायल को धोखा देने का सवाल किया गया। यहां तक कि बेस्ट फ्रेंड के पति से शादी करने को लेकर कृतिका की भी क्लास ली गई और बताया गया कि बाहर पायल मलिक ने अलग होने का फैसला कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया से पायल मलिक के तलाक की खबर सुन कृतिका और अरमान को झटका लगा था। मीडिया ट्रायल के बाद कृतिका भी फूट-फूटकर रोती दिखीं। अब अरमान की पहली पत्नी पायल ने एक नया व्लॉग शेयर कर इस बारे में रिएक्शन दिया है। उन्होंने व्लॉग में ट्रोलिंग, अरमान और कृतिका के बारे में बात की है। 

    कृतिका मलिक की मां हुईं ट्रोल

    कृतिका की मां पायल मलिक से मिलने आईं और उन्होंने कहा कि लोग उन्हें बहुत गंदी-गंदी बातें कह रहे हैं। एक ने उन्हें 'डायन की मां' बुलाया और एक ने कहा कि उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाये जिनकी बेटी कृतिका जैसी है। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें और पायल से इतनी नफरत कर रहे हैं कि वे तंग हो गई हैं। पायल मलिक ने कहा कि लोग उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन एक बार अरमान और कृतिका वापस लौटेंगे और उन्हें साथ देख वापस लोग खुश हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: घरवालों से मुनव्वर फारूकी के तीखे सवाल, एक और कंटेस्टेंट बिग बॉस से होगा बाहर!

    Payal Malik

    फूट-फूटकर रोईं पायल मलिक

    उन्होंने रणवीर शौरी की एक बात को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया में कई लोगों ने दो शादियां की हैं। उन लोगों से सवाल क्यों नहीं करते हैं। पायल ने रोते हुए कहा कि आज मीडिया वालों ने उन्हें इतना टार्गेट कर दिया है कि वे मरने पर मजबूर हो रहे हैं। कृतिका की मां उन्हें समझाती दिखीं। पायल बिलख-बिलख कर रो रही थीं। कृतिका मलिक की मां ने समझाया कि वह बस व्लॉग बनायें और कर्म करती जायें बस।

    armaan malik wife

    बिग बॉस में जाकर पायल को पछतावा

    पायल मलिक ने रोते हुए कहा कि बिग बॉस में जाकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने कहा, "गलती हो गई। हमें बिग बॉस नहीं जाना चाहिए था। हमें लगा कि लोग हमें प्यार करते हैं, वे हमें देखना पसंद करेंगे।" कृतिका की मां ने उन्हें समझाया कि वह किसी इवेंट का हिस्सा अब से न बनें तब उन्होंने कहा कि वह फिनाले में जाएंगी, ताकि वह अरमान और कृतिका से मिल सकें क्योंकि दोनों को पायल के मुंह से सच्चाई सुननी है।

    पायल नहीं लेंगी अरमान मलिक से तलाक

    पायल मलिक ने कहा कि वह अरमान से तलाक नहीं ले रही हैं। बच्चों को मिल रही ट्रोलिंग की वजह से उन्होंने शादी तोड़ने का फैसला किया था जोकि गलत था और अब वह ऐसा कुछ नहीं करने वाली हैं। पायल ने कृतिका के रोने वाले क्लिप पर भी कमेंट किया और कहा कि उसे इस बात से दुख पहुंचा है कि उन्होंने तलाक की बात कही है। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की कि उन्हें और नफरत न दें।

    यह भी पढ़ें- 'भैया भाग्यशाली हैं', कृतिका पर विशाल के भद्दे कमेंट से फूटा पायल का गुस्सा, बोलीं- कहां गए सपोर्ट करने वाले लोग