Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भैया भाग्यशाली हैं', कृतिका पर विशाल के भद्दे कमेंट से फूटा पायल का गुस्सा, बोलीं- कहां गए सपोर्ट करने वाले लोग

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 04:29 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 3 ग्रैंड फिनाले से ज्यादा दूर नहीं है। बस कुछ दिनों की दूरी और फिर इस सीजन के विनर की घोषणा हो जाएगी। हालांकि आखिरी समय तक बने रहने के लिए विशाल पांडे (Vishal Pandey) ने खूब मेहनत की लेकिन उनके बाहर होने की खबर सामने आई है। मगर इससे पहले विशाल की एक और पोल खुल गई जिसके बाद पायल उन पर जमकर बरसी हैं।

    Hero Image
    कृतिका, अरमान और पायल मलिक. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' का ओटीटी वर्जन जब से शुरू हुआ है, तब से कई यूट्यूबर्स ऐसे हैं, जिन्हें इस स्टेज पर आकर अपनी रियल पर्सनालिटी दिखाने का मौका मिला है। इनमें से कुछ ऑडियंस के दिलों के राजा बन जाते हैं, तो कुछ की इज्जत की धज्जियां उड़ जाती हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' में विशाल पांडे के साथ कुछ ऐसा ही होते देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस ओटीटी 3' में चर्चा में रहा थप्पड़ कांड

    एविक्शन के बाद जब पायल मलिक (Payal Malik) ने वीकेंड का वार में बतौर गेस्ट एंट्री ली थी, तब उन्होंने विशाल का कृतिका पर किए कमेंट का खुलासा किया था। पायल ने बताया था कि विशाल ने कृतिका को लेकर कहा 'भाभी अच्छी लगती हैं।' इस कमेंट को सुन कर नाराज हुए अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ मार दिया। 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ये थप्पड़ कांड काफी सुर्खियों में रहा।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: बचपन में गुम हो गई थीं अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका, पता और फोन नंबर भी नहीं था मालूम

    लवकेश ने खोली विशाल की पोल

    इस एपिसोड के बाद कुछ लोगों ने अरमान की साइड ली, तो कुछ ने विशाल का साथ दिया। हालांकि, ज्यादातर लोगों ने विशाल और अरमान के बीच लड़ाई को बढ़ावा देने के आरोप में पायल को ट्रोल किया। वहीं, हालिया एपिसोड में लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) ने विशाल को लेकर एक खुलासा किया कि उन्होंने कृतिका के लिए एक और कमेंट किया था। जब कृतिका, अरमान के साथ जिम कर रही थीं, तब विशाल ने कृतिका को देखकर लवकेश से कहा था 'भैया भाग्यशाली हैं।' इस एपिसोड के बाद एक बार फिर पायल मलिक ने विशाल को लताड़ लगाते हुए अपनी बात रखी है। 

    सच्चाई सामने आने पर बोलीं पायल

    टेलीचक्कर में पायल का स्टेटमेंट दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, ''लवकेश को एक महीने बाद याद आया को विशाल गलत था, जब उसने कृतिका पर कमेंट किया था ये बोलते हुए कि भैया भाग्यशाली हैं। जब खुद को डिफेंड करना हुआ और विशाल से लड़ाई हुई, तब ये बात याद आई? पहले जो सेलिब्रिटीज विशाल को सपोर्ट कर रहे थे, अब वो कहां हैं? अब कोई इस बारे में क्यों नहीं बोल रहा? देखो वीडियो और बताओ भाग्यशाली भैया का मतलब क्या है?''

    इसके अलावा पायल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में भी इस थप्पड़ कांड को लेकर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। पायल ने कहा, ''कल की क्लिप वायरल हुई, जिसमें भाग्यशाली की जगह किस्मत वाला बोल दिया। ऐसे ही मैंने अच्छी लगती है कि जगह सुंदर बोल दिया था, जिसके लिए मुझे ट्रोल किया गया। लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। ऐसी की तैसी कराएं।''

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: एलिमिनेशन में ट्विस्ट, ग्रैंड फिनाले से पहले बेघर हो गए ट्रॉफी के दावेदार रहे ये कंटेस्टेंट