डॉक्टर बनने का सपना छोड़ बेटी को बनाया एक्टर, परिवार देता था अपमानजनक ताने, अब खोली जिंदगी की सच्चाई
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस Shiny Doshi इस वक्त सुर्खियों में आ गई हैं। अभिनेत्री ने अपने करियर में कई पॉपुलर शोज में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई है। मगर उनके लिए ये सफलता हासिल करना इतना आसान नहीं था। एक वक्त था जब वो 16 साल की थी और उनके परिवार वाले उन्हें बेहद खराब बातें कहते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की मशहूर अभिनेत्री ने हाल ही में अपने बचपन की दुखद यादें साझा की हैं जो बेहद दुखद हैं। पांड्या स्टोर और सरस्वतीचंद्र जैसी सीरियल से पहचान बनाने वाली शाइनी दोशी ने अपने पिता के व्यवहार और परिवार की मुश्किलों को लेकर दिल दहला देने वाली बातें बताई हैं। आइए, उनकी कहानी को समझते हैं।
बचपन में सही कई तरह की परेशानी
शाइनी ने सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में बताया कि उनके पिता ने उन्हें और उनकी मां को बहुत ताने मारे। जब शाइनी 16 साल की थीं, तब वह अहमदाबाद में देर रात तक प्रिंट शूट करती थीं। उनकी मां हमेशा साथ रहती थीं, लेकिन घर लौटने पर पिता उन्हें कई अपमानजनक शब्द कहते थे। शाइनी ने रोते हुए कहा, “वह पूछते थे कि मां मुझे रात 3 बजे कहां ले जाती है, क्या धंधा करवाती है?” उनके पिता की यह भाषा उन्हें बहुत चोट पहुंचाती थी।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'गाली देंगे फिर भी...'Aly Goni ने सीजफायर तोड़ने पर पाकिस्तान पर निकाला गुस्सा, कहा- 'उर्दू में समझाओ'
घरेलू हिंसा का हमेशा रहा
शाइनी ने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता उनकी मां के साथ मारपीट करते थे। वह और उनका भाई डर के मारे कमरे में छिप जाते थे। शाइनी ने कई बार पिता से मां को मारना बंद करने की गुहार लगाई, लेकिन हालात सुधरते सिर्फ कुछ दिनों के लिए। उनके माता-पिता का रिश्ता 90% समय तनावपूर्ण रहता था। शाइनी की मां को काम करने की आजादी भी नहीं थी, क्योंकि उस समय तलाक को गलत माना जाता था।
Photo Credit- Instagram
आर्थिक तंगी और जिम्मेदारी का बोझ
शाइनी के पिता ने परिवार को तब छोड़ दिया, जब वह बहुत छोटी थीं। इसके बाद उन्हें कम उम्र में ही घर चलाने की जिम्मेदारी उठानी पड़ी। वह बताती हैं, “मुझे बेटे की तरह परिवार संभालना पड़ा।” 2012 में मुंबई आने पर उनके पास सिर्फ 15,000 रुपये थे। मॉडलिंग और विज्ञापन के जरिए उन्होंने परिवार का खर्च उठाया। उनकी मां ने हमेशा उनका साथ दिया, लेकिन शाइनी को रिश्तेदारों के ताने भी सुनने पड़े, जो उनके अभिनय को गलत मानते थे।
शाइनी की जिंदगी में सरस्वतीचंद्र एक टर्निंग पॉइंट रहा। इस शो के बाद रिश्तेदारों की सोच बदली। 2019 में उनके पिता का निधन हो गया, लेकिन तब तक वह उनसे दो साल से नहीं मिली थीं। शाइनी कहती हैं कि यह दर्द आज भी उनके साथ है, लेकिन वह इसे जिंदगी का सबक मानकर आगे बढ़ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।