मिलिए सोनी के नए महाराणा प्रताप से
सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले ऐतिहासिक धारावाहिक 'भारत का वीरपुत्र महाराणा प्रताप' में अब तक फैजल खान बाल महाराणा प्रताप की भूमिका में दिखाई
मुंबई। सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले ऐतिहासिक धारावाहिक 'भारत का वीरपुत्र महाराणा प्रताप' में अब तक फैजल खान बाल महाराणा प्रताप की भूमिका में दिखाई दे रहे थे लेकिन अब यही महाराणा प्रताप अब बड़ा हो चुका है जिसकी भूमिका में टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा दिखेंगे।
जी हां, करीब पांच साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे शरद मल्होत्रा बड़े महाराणा प्रताप की भूमिका में नजर आएंगे। अपने इस नई भूमिका से उत्साहित शरद कहते हैं “हम सभी ने बचपन से प्रताप और चेतक की कहानियां सुनी हैं, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है, मैने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी यह किरदार निभाने का मौका मिलेगा”।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शरद कहते हैं कि “मैंने डीवीडी के जरिए शो के 50-60 एपिसोड देख लिए हैं ताकि शो को मैं अच्छी तरह से समझ सकूं। यही नहीं, महाराणा प्रताप के बारे में और अधिक जानकारी के लिए मैंने राजस्थान स्थित अपने दोस्तों से संपर्क भी साधा है”। महाराणा प्रताप की भूमिका निभाना शरद के लिए एक सपने की तरह है क्योंकि वह हमेशा चाहते थे कि चॉकलेट बॉय की छवि से वह बाहर निकले।
शरद का कहना है कि “छोटे महाराणा प्रताप का किरदार निभाने वाले फैसल खान ने अच्छा काम किया है और शो को ऊंचाइयों तक लाए हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह किरदार को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
इस शो के निर्माता अभिमन्यु सिंह का कहना है कि “बड़े महाराणा प्रताप की भूमिका को कौन निभाएगा इसको लेकर हमारी टीम पिछले कई महीनों से काम कर रही थी। शरद को अपनी पहली पसंद बताते हुए अभिमन्यु कहते हैं कि उनके शरीर की काया बिल्कुल ही महाराणा प्रताप की तरह दिखती है। उनकी आखों में वह बात झलकती है जिसको लेकर हमने महाराणा प्रताप के बारे में पढ़ा है”।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।