Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन से शुरू होगा कपिल शर्मा का 'फ़ैमिली टाइम'

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 24 Mar 2018 09:47 AM (IST)

    इस बीच कपिल के पुराने साथी सुनील ग्रोवर ने एक बातचीत में कहा है कि न तो वो कपिल के नए शो का हिस्सा है और न ही उन्हें इसके लिए कोई इनविटेशन मिला है।

    इस दिन से शुरू होगा कपिल शर्मा का 'फ़ैमिली टाइम'

    मुंबई। कपिल शर्मा जल्द ही छोटे परदे पर वापसी करने वाले हैं अपने नए शो के साथ। तैयारी जमकर चल रही है और शो इसी महीने की 25 तारीख़ से शुरू हो रहा है ।

    चैनल की तरफ़ से कपिल के नए शो को लेकर कोई घोषणा कर दी गई है कि कपिल शर्मा के शो का नया सीजन 'फ़ैमिली टाइम विथ कपिल' को 25 मार्च से शुरू होगा और ये शो सुपर डांसर चैप्टर 2 को रिप्लेस करेगा। कपिल ने अजय देवगन के साथ पहले एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है लेकिन टाइगर श्रॉफ के साथ तकनीकी कारणों से शूटिंग रद्द हो गई है l कपिल का शो जब कलर्स टीवी पर आता था तो उसका नाम ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ था लेकिन जब वो सोनी पर रिलीज़ हुआ तो उसका नाम द कपिल शर्मा शो हो गया। अब कपिल जब छोटे परदे पर वापसी कर रहे हैं तो नए नाम के साथ लेकिन चैनल वही होगा। शो का कई प्रोमो आये हैं l एक प्रोमो में कपिल अपनी नौकरानी(किरदार) के साथ हैं। न्यूज़ पेपर और चाय मांगते हैं तो जवाब मिलता है पहले पिछला हिसाब चुकता करो तब आगे की बात। दूध और पेपर वाला बोल कर गया है उधार बंद। टीवी शुरू करते हैं तो लिखा आता है ‘ये सुविधा आपकी आर्थिक स्थिति और बिल न भरने की वजह से बंद कर दी गई है।‘ नौकरानी ने भी धमकी दे डाली है कि वो भी आगे से काम पर नहीं आएगी। पूरा वीडियो यहां देखें -

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

    Ek naya twist, ek naya safar... Par wahi @kapilsharma Fir hoga uske saath hansi ka safar shuru. #FamilyTimeWithKapilSharma jald hi sirf Sony Entertainment Television par.

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

    कपिल ने पिछले दिनों बताया था कि इस बार उनके शो का फॉरमेट बिलकुल अलग होगा। शो में न तो जूनियर आर्टिस्ट होंगे और न ही स्टेज पर परफार्मेंस के लिए बुलाई जाने वाली ऑडियंस। कपिल ने फिल्म फिरंगी पिटने के बाद ब्रेक में पूरे वक़्त का इस्तेमाल करते हुए शो के लिए फ्रेश कांसेप्ट तैयार किया है और वह खुद बहुत उत्साहित हैं। शो में कीकू शारदा और चन्दन प्रभाकर होंगे और नेहा पेंडसे को भी शामिल किया गया है l 

    कपिल के पुराने साथी सुनील ग्रोवर  के सोशल मीडिया में कपिल को लेकर की गई कड़ी टिप्पणी से माहौल और गरमा गया है l कपिल कर सुनील के बीच ट्विटर वार जमकर हुई है, जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर शो में शामिल होने को लेकर तीखी बहस की l 

    यह भी पढ़ें: क्या कपिल शर्मा के नए शो का हिस्सा होंगे सुनील ग्रोवर, ये रहा जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner