Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMKOC: दिशा वकानी को रिप्लेस करेंगी नई 'दयाबेन'! असित मोदी ने कहा- उनके जैसी एक्टिंग करना आसान नहीं

    TMKOC शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी पॉपुलर सीरियल है। हाल ही में ऐसी खबर आई कि दिशा वकानी शो में दयाबेन बनकर वापसी करेंगी। उनके लौटने की खबर से फैंस में उत्साह बढ़ गया। अब असित मोदी ने बताया कि क्या नई दयाबेन शो को हिस्सा बनेंगी या पुरानी वाली को ही देखने का सौभाग्य लोगों को मिलेगा।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 01 Aug 2023 03:22 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Disha Vakani and Asit Modi

    नई दिल्ली, जेएनएन। सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम ने हाल ही में शो के 15 साल पूरे होने की खुशी फैंस के साथ शेयर की। इस दौरान सभी मेंबर्स के साथ छोटा सा वीडियो बनाकर प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने फैंस का शुक्रिया अदा किया। यह टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है। हाल ही में यह खबर आई कि दिशा वकानी (Disha Vakani) दयाबेन बनकर वापसी करेंगी। इस खबर के आते ही दयाबेन के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मगर अब कुछ और ही बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 में छोड़ा था शो

    दयाबेन शो का ऑइकॉनिक कैरेक्टर है। उनके बिना न तो गढ़ा परिवार पूरा है, न ही शो में पहले वाली बात रही है। 2017 में दिशा ने शो छोड़ा था। उन्होंने मैटरनिटी लीव लेने के लिए शो को अलविदा कहा था। तब से फैंस इनके कमबैक के इंतजार में हैं। हाल ही में दिशा वकानी के शो में वापसी करने की खबर आई थी, लेकिन अब असित मोदी ने इस पर ट्विस्ट भरा जवाब दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)

    शुरू हुए ऑडिशन

    ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने बताया कि दयाबेन के कैरेक्टर के लिए ऑडिशन्स चल रहे हैं। इस भूमिका के लिए नए चेहरे की तलाश जारी है। उन्होंने कहा

    ''ऑडियंस सब्र के साथ अपनी फेवरेट दयाबेन को देखना चाहती है। इस कैरेक्टर की कास्टिंग आसान नहीं है और किसी भी एक्ट्रेस के लिए दिशा जैसी एक्टिंग करना आसान नहीं होगा। उसके लिए हमें ब्रिलियंट परफॉर्मर की जरूरत पड़ेगी।''

    दिशा वकानी पर क्या बोले असित मोदी?

    दयाबेन का रोल दिशा वकानी ही करेंगी या इसके लिए नई एक्ट्रेस फाइनलाइज की जाएगी, इसे लेकर कन्फर्मेशन नहीं है। दिशा वकानी के शो में वापसी करने की बात पर असित मोदी ने कहा, ''जिंदगी को लेकर मेरा नजरिया हमेशा पॉजिटिव रहा है, क्योंकि कुछ भी हो सकता है। मैं दिशा के वापस आने की उम्मीद है, लेकिन मैंने एक्ट्रेस के पार्ट के लिए ऑडिशन भी शुरू कर दिए हैं। दिशा अपनी पारिवारिक जिंदगी एंजॉय कर रही हैं और शो में उनके कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए मैं उनकी इज्जत करता हूं।''

    बता दें कि असित मोदी ने कुछ दिनों पहले एक इवेंट के दौरान कहा था कि दिशा वकानी वापसी कर रही हैं। इसके बाद फैंस में दिशा को स्क्रीन पर वापस देखने का उत्साह बढ़ गया था।