Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nach Baliye 9: शो की ये जोड़ी कर रही है फैमिली प्लानिंग, जल्द मिल सकती है खुशखबरी

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2019 02:01 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 9 से फैम हासिल करने वाली कीथ सिक्वेरा और रोशेल राव की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद हाल ही दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी।

    Nach Baliye 9: शो की ये जोड़ी कर रही है फैमिली प्लानिंग, जल्द मिल सकती है खुशखबरी

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी का सेलेब्स डांस रियलिटी शो पहले हफ्ते में ही कई शो को पीछे छोड़ते हुए अच्छी टीआरपी बटौर चुका है। इस साल शो के कॉन्सेप्ट ‘बलिए एक्स’ के कारण भी ये शो सुर्खियों में बना हुआ है। जहां कई एक्स कपल शो में तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं एक नई शादीशुदा जोड़ी है जो जल्द ही अपनी फैमिली को बढ़ाने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस सीजन 9 से फैम हासिल करने वाली कीथ सिक्वेरा और रोशेल राव की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद हाल ही दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी। अब इस जोडी़ को टीवी के फैमस डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में देखा जा रहा है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Walking into #NachBaliye9 with our arms wide open..all set to take on this new journey with a bang..! #KeRo #KeRoOnNach ❤ @banijayasia @starplus

    A post shared by Rochelle Rao Sequeira (@rochellerao) on

    एक इंटरव्यू के दौरान कीथ ने कहा ‘रोशेल बच्चों के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है’ और रोशेल ने कहा ‘जब भी मैं इस बारे में सोचती हूं तो मेरे दिमाग में दो ख्याल आते हैं ,मैं सोचती हूं थोड़ा और आराम कर लूं, या थोड़ा और ट्रेवल कर लूं। लेकिन मैं ये जानती हूं कि ये जल्द होने वाला है। हम जल्द ही फैमिली बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं’।

    यह भी पढ़ें : Splitsvilla 12: Bhavin Bhanushali और Priyamvada के अलावा ये होंगे शो के कंटेस्टेंट

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Repost @keithsequeira with @get_repost ・・・ Tried teaching @rochellerao the meaning of our simple #nachbaliye song....... FAIL #pressure 😉😄😎 #NachBaliye9 #KeRo #KeRoOnNach @starplus @banijayasia

    A post shared by Rochelle Rao Sequeira (@rochellerao) on

    आपको बता दें कि ये दोनों अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नच बलिए के सेट से फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस हफ्ते कीथ और रोशेल उर्फ केरो (kero) शो से एलीमिनेट हो सकते हैं।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप