Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Splitsvilla 12: Bhavin Bhanushali और Priyamvada के अलावा ये होंगे शो के कंटेस्टेंट

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2019 01:14 PM (IST)

    शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियॉनी और रणविजय सिंह द्वारा अलग अंदाज़ मे होस्ट किया जाता है इससे पहले सात सीज़न तक शो को निखिल चिनप्पा होस्ट किया करते थे।

    Splitsvilla 12: Bhavin Bhanushali और Priyamvada के अलावा ये होंगे शो के कंटेस्टेंट

    नई दिल्ला, जेएनएन। एनटीवी चैनल में कई डेटिंग रियलिटी शो ‘ऐस ऑफ स्पेस’, ‘लव स्कूल’ और ‘डेटिंग इन डार्क’ प्रसारित हो रहे हैं लेकिन आज तक किसी शो ने भी ‘स्प्लिट्सविला जितनी कामयाबी हासिल नही की है। इसका कारण है इस शो का विवादित कंटेंट जो यंगस्टर्स को खूब पसंद आता है। कई कपल्स का ड्रामा और सनी लियॉनी की अदाएं लिए शो का 12वां सीजन अगस्त से शुरु किया जाने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में शो मे भाग लेने वाले दो नामी कंटेस्टेंट भाविन भानुषाली और प्रियंवदा के नाम सामने आए थे जिसके बाद शो के दर्शकों की ये जानने की उत्सुक्ता बढ़ गई थी कि उनके पसंदीदा शो में और किन चेहरों को दिखाया जाएगा।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Samundar ban ke kya faayda ... Ban na hai toh vo taalaab ban, Jahaan sher bhi paani peeta hai aur bakri bhi ..... Magar Sar Jhuka kar ❤️ #babatalks

    A post shared by Bhavin Bhanushali (@bhavin_333) on

    एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ‘स्प्लिट्सविला 12’ में प्रनव भारद्वाज, संभव बैद, अंकुश कल्याण, भाव्या सिंह और अर्शिया शो में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा एमटीवी के ही एक पॉपुलर शो ‘रोडीज़ रियल हीरोज़’ के कंटेस्टेंट आशीष भाटिया, पुल्कित कपूर, पिय़ुश शर्मा, प्रत्यक्ष राजभट्ट और सौंदर्य ठाकुर के नाम भी सामने आ रहे हैं। इससे पहले भी रोडीज़ के कई कंटेस्टेंट स्प्लिट्सविला में भाग ले चुके हैं।

    यह भी पढे़ें:  Mansi Srivastava पर आरोप लगाने के बाद टीवी एक्टर Mohit Abrol ने किया ब्रेकअप पोस्ट डिलीट

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    On my way to heaven on earth!! “JK” next best thing - shooting with @RannvijaySingha

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

    बताया जा रहा है कि जयपुर में शो की शूटिंग की जा रही थी जो कि अब पूरी हो चुकी है। इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियॉनी और रणविजय सिंह द्वारा अलग अंदाज़ मे होस्ट किया जाता है, इससे पहले सात सीज़न तक शो को निखिल चिनप्पा होस्ट किया करते थे। ‘स्प्लिट्सविला 12’ को अगस्त से ऑनएयर किया जाएगा।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप