Nach Baliye 9: जज से लड़ाई होने के बाद मधुरिमा तुली ने दी सफाई, कहा- स्टेज छोड़कर नहीं गई थी
Nach Baliye 9 बीते दिन मधुरिमा तुली और शो के जज अहमद खान के बीच बहस हो गई थी इस मामले में अब मधुरिमा तुली ने सफाई देते हुए अपना पक्ष रखा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो नच बलिए में हर दिन एक नया विवाद देखने को मिलता है। हाल ही में खबर आई थी कि मधुरिमा तुली डांस स्टेप भूल जाने के कारण स्टेज छोड़कर चली गई थीं, जिससे शो के जज अहमद खान ने उन्हें खूब फटकार लगाई थी। अब इस मामले में मधुरिमा का बयान सामने आ चुका है जिसमें वे एक नई कहानी बता रही हैं।
हाल ही में मधुरिमा तुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस मामले में सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में वो लिखती हैं, जिंदगी में हमेशा उतार चढ़ाव बने रहते हैं, मगर ये जरुरी है कि आप जिंदगी में कैसे वापस आते है, हमेशा खड़े रहो, हां मैं कुछ स्टेप्स भूल गई थी, लेकिन एक बात मैं साफ कर दूं कि मैं स्टेज छोड़कर नहीं गई थी।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra On Dance India Dance Set: कुछ यूं मस्ती करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर, देखें वीडियो
आपको बता दें कि बीत दिन खबर आई थी कि मधुरिमा स्टेज भूलने के कारण स्टेज छोड़कर चली गई थीं। उनके इस रवैये से जज अहमद खान काफी गुस्सा हो गए थे। दोनों को परफॉर्म करने का दूसरा मौका तो दिया गया लेकिन बाद में जज अहमद ने उन्हें मार्क्स देने से इनकार कर दिया था।
View this post on Instagram
मधुरिमा तुली और उनके एक्स बॉयफ्रेंड शो की शुरुआत से ही विवादों में बने हुए हैं। इन दोनों के झगड़ों को देखते हुए इन्हें शो में कबीर सिंह जोड़ी का नाम दिया गया है।
मधुरिमा और विशाल को कम वोट मिलने के कारण शो से पहले एलीमिनेट कर दिया गया था, जिसके बाद दोनों को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। इनके बीच दिखाई जा रही नोंक झोंक दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।