Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nach Baliye 9: जज से लड़ाई होने के बाद मधुरिमा तुली ने दी सफाई, कहा- स्टेज छोड़कर नहीं गई थी

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2019 12:13 PM (IST)

    Nach Baliye 9 बीते दिन मधुरिमा तुली और शो के जज अहमद खान के बीच बहस हो गई थी इस मामले में अब मधुरिमा तुली ने सफाई देते हुए अपना पक्ष रखा है।

    Nach Baliye 9: जज से लड़ाई होने के बाद मधुरिमा तुली ने दी सफाई, कहा- स्टेज छोड़कर नहीं गई थी

    नई दिल्ली, जेएनएन। कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो नच बलिए में हर दिन एक नया विवाद देखने को मिलता है। हाल ही में खबर आई थी कि मधुरिमा तुली डांस स्टेप भूल जाने के कारण स्टेज छोड़कर चली गई थीं, जिससे शो के जज अहमद खान ने उन्हें खूब फटकार लगाई थी। अब इस मामले में मधुरिमा का बयान सामने आ चुका है जिसमें वे एक नई कहानी बता रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में मधुरिमा तुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस मामले में सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में वो लिखती हैं, जिंदगी में हमेशा उतार चढ़ाव बने रहते हैं, मगर ये जरुरी है कि आप जिंदगी में कैसे वापस आते है, हमेशा खड़े रहो, हां मैं कुछ स्टेप्स भूल गई थी, लेकिन एक बात मैं साफ कर दूं कि मैं स्टेज छोड़कर नहीं गई थी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    There’s always ups and downs in life but it’s always how you come back in life. Always stand tall!! Yes I did forget few steps but let me make it very clear I didn’t leave the stage. #NachBaliye9 @starplus @banijayasia

    A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra On Dance India Dance Set: कुछ यूं मस्ती करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर, देखें वीडियो

    आपको बता दें कि बीत दिन खबर आई थी कि मधुरिमा स्टेज भूलने के कारण स्टेज छोड़कर चली गई थीं। उनके इस रवैये से जज अहमद खान काफी गुस्सा हो गए थे। दोनों को परफॉर्म करने का दूसरा मौका तो दिया गया लेकिन बाद में जज अहमद ने उन्हें मार्क्स देने से इनकार कर दिया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    It’s choreographers week this time in #NachBaliye9 Hope you’ll enjoy it!! @starplus @banijayasia @yashpandya2013 💞💞

    A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on

    मधुरिमा तुली और उनके एक्स बॉयफ्रेंड शो की शुरुआत से ही विवादों में बने हुए हैं। इन दोनों के झगड़ों को देखते हुए इन्हें शो में कबीर सिंह जोड़ी का नाम दिया गया है।

    मधुरिमा और विशाल को कम वोट मिलने के कारण शो से पहले एलीमिनेट कर दिया गया था, जिसके बाद दोनों को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। इनके बीच दिखाई जा रही नोंक झोंक दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है।