Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nach Baliye 9: एक्टर करण पटेल ने दोस्त को ऐसे दिया सरप्राइज, साथ लाए थे खास प्रपोज़ल

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 01:21 PM (IST)

    Nach Baliye 9 शो की कंटेस्टेंट अनीता हसनंदानी को हाल ही में उनके दोस्त ने मंच पर पहुंचकर सरप्राइज दिया जिसके बाद वो सबके सामने एक प्रपोज़ल भी रखने वाले हैं।

    Nach Baliye 9: एक्टर करण पटेल ने दोस्त को ऐसे दिया सरप्राइज, साथ लाए थे खास प्रपोज़ल

    नई दिल्ली, जेएनएन। स्टार प्लस का शो 'नच बलिए 9' इन दिनों सेट पर होते हादसों और लड़ाइयों के कारण चर्चा में बना हुआ है। इन सब नेगेटिव न्यूज़ के बाद हाल ही में शो के मंच पर करण पटेल ने दस्तक दी है जहां उन्होंने एक खास प्रपोज़ल रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं मोहब्बतें शो में रमन भल्ला के किरदार से फेम हासिल करने वाले करण पटेल हाल ही में अपनी दोस्त और शो की कंटेस्टेंट अनीत हसनंदानी को सरप्राइज देने के लिए पहुंचे थे। इस बात की जानकारी अनीता के पति रोहित रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है। इस पोस्ट में रोहित ने लिखा है, 'सोचिए किसने सेट पर आकर सरप्राइज देने का निर्णय लिया और अपने साथ कुछ सीरियस प्रपोज़ल लेकर आए हैं'। करण पटेल अपने साथ कैसा प्रपोज़ल लेकर आए हैं इस बात से अब तक सभी अंजान हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Guess who decided to make a surprise visit and halt some serious proposals!

    A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई सलमान खान के शो में करने वाली हैं बड़ा धमाका, आईं ऐसी खबरें

    आपको बता दें कि अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी की जोड़ी को शो में दर्शकों और जजों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। ये दोनों हर एपिसोड में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते आए हैं। इन दोनों को शो में रोनीता नाम दिया गया है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Tune in to @starplus and @hotstar tonite at 8pm to watch us fire up the pole! Worked very hard to learn something new... Hope you guys like it! @anitahassanandani @banijayasia

    A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on

    अनीता और उनके पति अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'नच बलिए 9' के सेट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दोनों की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Uff, those Jawlines!! Amazing how just two months of dancing managed what year’s of working out couldn’t! 🤣

    A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on

    आपको बताते चलें की अनीता ने साल 2013 में साउथ इंडियन कॉर्पोरेट प्रोफेशनल के व्यक्ति रोहित रेड्डी से शादी की थी। रोहित इस इंडस्ट्री से ताल्लुक ना रखने के बावजूद शो के बाकी कंटेस्टेंट्स से काफी तालमेल बनाते आए हैं।

    अनीता ने साल 1999 में फिल्म 'ताल' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसके बाद वे कई सारी हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। अनिता ने टेलीविज़न इंडस्ट्री में कई सारे शो का हिस्सा रहकर अपनी एक खास जगह बनाई हैं। जल्द ही वे 'नागिन 4' में नज़र आने वाली हैं। इसकी शूटिंग नवम्बर से शुरु की जाने वाली है।