Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: रश्मि देसाई सलमान खान के शो में करने वाली हैं बड़ा धमाका, आईं ऐसी खबरें

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 12:20 PM (IST)

    बिग बॉस 13 का ग्रेंड प्रीमियर 29 सितम्बर को होने वाला है। शो की शुरुआत से पहले कई सारी खबरें सामने आ रही हैं बताया गया है कि रश्मि देसाई इस सीज़न में कुछ धमाकेदार करने वाली हैं।

    Bigg Boss 13: रश्मि देसाई सलमान खान के शो में करने वाली हैं बड़ा धमाका, आईं ऐसी खबरें

    नई दिल्ली, जेएनएन। शो उतरन से फेम हासिल करने वाली टेलीविज़न एक्ट्रेस रश्मि देसाई अब जल्द ही कलर्स टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 13 में नज़र आने वाली हैं। इस शो से जुड़ी पहले भी कई खबर आ चुकी हैं, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रश्मि देसाई इस साल शो में अपने बॉयफ्रेंड संग कुछ ऐसा करने वाली हैं जिससे यकीनन शो की टीआरपी पर गहरा असर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खबरें आईं थी कि रश्मि अपने कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ शो में एंट्री लेने वाली हैं। अब टेलीचक्कर ने अपने सोर्स के हवाले से लिखा है कि रश्मि शो में बॉयफ्रेंड संग शादी करने वाली हैं। इससे पहले भी शो में सारा खान और मोनालिस की शादी करवाई जा चुकी है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A WEDDING RING IS THE SMALLEST HANDCUFF EVER MADE. SO... CHOOSE YOUR PRISON MATE WISELY 💏 💄MAKEUP , HAIR & STYLING :- @nehaadhvikmahajan . . 👗OUTFIT :- @taandonreynu . . JEWELLERY :- @lalajugalkishore . . Kaleeras :- @omsons_bridal_store. . Lenses :- @olens.india

    A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Contestant: ये कंटेस्टेंट इस सीज़न में मचाएंगे धमाल, सामने आए सेलेब्स के नाम

    आपको बता दें कि रश्मि देसाई ने कलर्स टीवी के पॉपुलर शो उतरन से फेम हासिल किया था। उन्होंने अपने को-स्टार नंदीश संधु से 12 फरवरी 2012 में शादी कर ली थी। लेकिन किसी कारण उनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने साल 2017 में तलाक ले लिया था। फिलहाल रश्मि एक साल से अरहान खान को डेट कर रही हैं। अरहान एक डायमंड व्यापारी हैं जो कि अब एक्टिंग की तरफ अपना रुख कर चुके हैं।

    इन दोनों की ऑनस्क्रीन शादी की खबर में कितनी सच्चाई है ये तो अब शो देखने के बाद ही पता चलने वाला है। इसी तरह इस सीज़न को पहले से ज्यादा मसालेदार बनाने के लिए शो में कई दिलचस्प बदलाव किए जा रहे हैं।

    बताया जा रहा है कि सभी सेलेब्स को दो अलग अलग टीम में रखा जाएगा, जिसमें एक टीम प्लेयर्स और दूसरी टीम घोस्ट की होने वाली है। शो के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। बिग बॉस 13 का ग्रेंड प्रीमियर 29 सितम्बर को रखा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner