Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nach Baliye 9: अली गोनी को-डांसर नताशा का बचाव करते समय हुए भावुक, आंखों से आ गए आंसू

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 11:10 PM (IST)

    नताशा पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए अली विरोध नहीं कर सकें और सेट पर मौजूद सभी लोगों के सामने टूट गए।

    Nach Baliye 9: अली गोनी को-डांसर नताशा का बचाव करते समय हुए भावुक, आंखों से आ गए आंसू

    नई दिल्ली, जेएनएनl स्टार प्लस के लोकप्रिय सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 ने डांस की दुनिया में धमाल मचा रखा हैं और प्रतिभाशाली डांसरों ने अपने धमाकेदार डांस के साथ मनोरंजन को बढ़ाया है। जैसे-जैसे प्रतियोगिता बढ़ रही हैंl रोमांच भी चरम पर पहुंच रहा हैंl ऐसी ही एक जोड़ी एली गोनी और नताशा स्टेनकोविक की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों अपने डांस से हमेशा जजों को मंत्रमुग्ध करते रहते हैं। इस हफ्ते दर्शक अभिनेता अली गोनी को मंच पर रोते हुए देखेंगे क्योंकि वह नच बलिए 9 के मंच पर भावुक हो गए थे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    They r killing it every tym😍💗 @alygoni #alyna #nachwithalyna ▪ { #aly #alygoni #AG🌍🔥 #hottiegoni #khatrakhatrakhatra #kkk9 #alygoniinkkk9 #alygonikkk9 #khatronkekhiladi #khatronkekhiladi9 #jigarpetrigger #fearfactor #fearfactorindia #alybaba #splitsvilla5 #splitsvilla #naagin3 #yhm #kthtmd #bhrk #ykagh #jasaly #alyjas #jasly #jasminbhasin #spreadaglove #bestperson }▪

    A post shared by ALY GONI FC ❤️ 1800120888808 (@alygoniworld) on

    पिछले हफ्ते अभिनेत्री नताशा स्टैंकोविक ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया क्योंकि वह सेट से बाहर निकल गईंl इसके पीछे कारण यह था कि वह डांस करना ही भूल गई थीl नताशा के व्यवहार से जज गुस्से में थे और बहुत नाराज थे लेकिन इस सप्ताह उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से जजों रवीना टंडन और अहमद खान को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    अली और नताशा के प्रदर्शन को देखकर जजों ने कहा, ‘हम इस तरह के अच्छे प्रदर्शन का कब से इंतजार कर रहे थे। यह अन्य डांसरों के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करता है।’ नताशा की ओर से एली गोनी ने अपनी पूर्व प्रेमिका की ओर से बोलने का फैसला किया। नताशा पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए अली विरोध नहीं कर पाए और सेट पर मौजूद सभी लोगों के सामने टूट गये।

    अली ने कहा, ‘नताशा बिल्कुल डिसीप्लिन है। यह सिर्फ लोगों को गलतफहमी है कि वह डिसीप्लिन नहीं है क्योंकि वह हिंदी में ज्यादा नहीं बोल पाती है और वह ज्यादा बातें भी नहीं करती है। इसे तकलीफ होने पर मेरा दिल जलता है।’

    यह भी पढ़ें: MeToo Movement: मी टू आरोपी के साथ काम करने जा रहे आमिर खान, भड़की तनुश्री दत्ता

    नच बलिए 9 शनिवार और रविवार को रात 8 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता हैंl सभी इस शो को लेकर उत्सुक रहते हैंl सभी प्रतियोगी भी हर बार कुछ नया लेकर आने का प्रयास करते हैंl

    फोटो क्रेडिट - अली गोनी पीआर