Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MeToo Movement: मी टू आरोपी के साथ काम करने जा रहे आमिर खान, भड़की तनुश्री दत्ता

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 11:10 PM (IST)

    Me Too Movement अब आमिर के फैसले से गीतिका त्यागी आहत हुई हैl उन्होंने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निराशा व्यक्त की है।

    MeToo Movement: मी टू आरोपी के साथ काम करने जा रहे आमिर खान, भड़की तनुश्री दत्ता

    नई दिल्ली, जेएनएनl मंगलवार को फिल्म अभिनेता आमिर खान ने सबको चौंकाते हुए इस बात की घोषणा की कि वह महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले फिल्म निर्देशक सुभाष कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म मुगल में काम करेंगेl टीवी अभिनेत्री गीतिका त्यागी ने फिल्म निर्देशक सुभाष कपूर पर 2014 में यौन दुराचार करने का आरोप लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुभाष कपूर का नाम मी टू आंदोलन में आने के बाद आमिर खान ने फिल्म मुगल से अपना नाम पीछे खींचते हुए कथित यौन उत्पीड़क के साथ काम नहीं करना पसंद किया।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Thanks @avigowariker You always shoot me well. And this time I have my hand on the focus... so no stress ;-) #Repost @avigowariker ・・・ Here’s wishing you a very very HappyBirthday AK! Your ‘helping hand’ has always been there for me ... quite literally in this picture ! Love you Aamir😘. Wish you many healthy & happy years ahead in this “reverse aging” phase of yours!! @_aamirkhan‬ ‪#HappyBirthdayAamirKhan #Photoshoot #Monochrome #BlackAndWhite #AamirKhan #HumanEffect #Framing #Composition #Reflection #InstaDaily #potd

    A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

    अब आमिर के फैसले ने गीतिका त्यागी आहत हुई हैl उन्होंने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निराशा व्यक्त की है। इस बारे में बताते हुए गीतिका त्यागी ने कहा, ‘मैंने किरण राव और आमिर खान की पिछले साल की सराहना की थी क्योंकि आमिर के काम नहीं करने के फैसले से कई महिलाओं को बल प्राप्त हुआ थाl इसने अधिक महिलाओं को अपनी खुद की आपबीती सुनाने की आशा थी लेकिन अब आमिर खान के फैसले ने सभी के किए कराये पर पानी फेर दिया हैंl उन्हें दोनों पक्षों की बात सुन फैसला लेना चाहिए थाl’

    गीतिका त्यागी ने आगे कहा, ‘यह इंडस्ट्री पुरुष प्रधान हैंl हमेशा यौन दुराचार की बात करने पर महिलाओं का ही शोषण होता हैंl जब वह शिकायत करती है तो उन्हें साइडलाइन किया जाता हैंl आमिर खान की यह बात कि जब तक दोष साबित नहीं होता उसे दोषी नहीं माना जाना चाहिए, वाली बात गलत हैंl 2014 के बाद मुझे काम मिलना बंद हो गया हैंl अपराधी मामलों में समय लगता है यह सच्चाई हैंl’

    आमिर खान को निशाने पर लेते हुए तनुश्री दत्ता ने कहा, ‘मैंने आमिर खान के लिए पूरे पैराग्राफ को पढ़ा हैंl यह बताते हुए कि वह सुभाष कपूर के साथ क्यों काम कर रहे हैl मैं एक सवाल पूछना चाहती हूं कैसे बॉलीवुड में किसी की भी रातों की नींद हराम नहीं होती है, जब एक लड़की उत्पीड़न का शिकार हो जाती है और उसे काम मिलना बंद हो जाता है?' 

    यह भी पढ़ें: Rekha Viral Pics: 64 वर्षीय रेखा को इस अंदाज में देख लोग रह गए दंग, खूबसूरती पर किए ये कमेंट

    फोटो क्रेडिट - आमिर खान instagram