Rekha Viral Pics: 64 वर्षीय रेखा को इस अंदाज में देख लोग रह गए दंग, खूबसूरती पर किए ये कमेंट
Rekha Viral Pics रेखा को इस अवतार में देख प्रशंसकों ने कमेंट करना शुरू कर दियाl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक हैं। अपने शानदार अभिनय के अलावा वह अपनी उदारता और फैशन के लिए भी जानी जाती हैंl रेखा कई महिलाओं के लिए एक फैशन आइकन है। वह हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस से फैशन स्टेटमेंट बनाती है।
हाल ही में रेखा को फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर में देखा गयाl इस मौके पर रेखा ने रेशम काफ्तान कपड़े से बना एक ड्रेस पहना थाl जिसे एक सफेद दुपट्टे के साथ जोड़ा गया था।
View this post on Instagram
इसके अलावा ओवरसाइज़्ड शेड के नॉट हेडबैंड्स ने उनके लुक को पूरा किया। रेखा को बॉलीवुड की सदाबहार खूबसूरत एक्ट्रेस भी कहा जाता हैंl वह अक्सर कम नजर आती हैl रेखा को इस अवतार में देख प्रशंसकों ने कमेंट करना शुरू कर दियाl
View this post on Instagram
लोगों ने अभिनेत्री के इस पोस्ट पर जमकर सकारात्मक कमेंट किए हैंl एक फैन ने लिखा है, ‘अजूबा’l जबकि दूसरे ने लिखा, ‘हे भगवान... ये कितनी जवान लग रहीं है।’ रेखा अपनी 'उमराव जान', 'मिस्टर नटवरलाल', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'सुपर नानी' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती है। रेखा अपने लुक्स के कारण सदा खबरों में बनी रहती हैंl वह अपने और अमिताभ बच्चन के अफेयर को लेकर भी खबरों में रही हैंl रेखा हाल ही में मुकेश अंबानी के घर हुई गणेश पूजा के अवसर पर भी नजर आई थीl
यह भी पढ़ें: Saina Nehwal Biopic: साहो और छिछोरे की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने खोला राज, इसलिए फिल्म को की ना
इस मौके पर भी सभी की नजरें रेखा पर आकर थम गई थीl मुकेश अंबानी के घर हुई पार्टी में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भाग लिया थाl इनमें आमिर खान, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, काजोल, माधुरी दीक्षित, बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी शामिल हैl सभी सितारे भारतीय परिधान में नजर आएl ज्यादातर अभिनेत्रियां जहां साड़ी में जलवा बिखेरती नजर आईं। वहीं अभिनेता कुर्ते-पयजामे में दिखे। सभी स्टार्स एक से बढ़कर एक लग रहे थे।
फोटो क्रेडिट - मानव मंगलानी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।