'नागिन' सायंतनी घोष का छलका दर्द, कहा, 'बचपन से हो रही हूं बॉडी शेमिंग व अश्लील टिप्पणियों का शिकार'
Sayantani Ghosh on body shaming सायंतनी घोष ने कहा मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैं कहना चाहती हूं कि यह आपके जीवन का अहम हिस्सा बन गया है अपने शरीर के साथ-साथ अपने दिमाग को भी तंदुरुस्त रखेंl हमें अपने शरीर के अलावा दिमाग पर भी ध्यान देना चाहिएl

नई दिल्ली, जेएनएनl Sayantani Ghosh on body shaming: टीवी शो नागिन में नजर आने वाली सायंतनी घोष ने खुलासा किया है कि वह बचपन से बॉडी शमिंग का शिकार होती आई हैl सायंतनी घोष ने एक इंटरव्यू में यह बातें कही हैl नागिन शो की अभिनेत्री सायंतनी घोष सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैंl
सायंतनी घोष बॉडी शेम का शिकार बचपन से होती आई है
अब सायंतनी घोष ने एक इंटरव्यू दिया हैl उन्होंने बताया है कि उन्हें अक्सर बॉडी शेम किया जाता है और वह इसका शिकार बचपन से होती आई हैl सायंतनी घोष ने नागिन के अलावा संजीवनी नामक शो में काम किया हैl वह सोशल मीडिया पर अपने कामों के कारण काफी विख्यात हैl
View this post on Instagram
सायंतनी घोष ने खुलासा किया कि लोग अभद्र और अश्लील मैसेज भेजते थे
अब सायंतनी घोष ने खुलासा किया कि पहले लोग उन्हें अभद्र और अश्लील मैसेज भेजते थेl इसके अलावा इसी प्रकार की चीजें उनके सोशल मीडिया पर भी कमेंट बॉक्स में आती थीl सायंतनी घोष ने बताया है कि इस प्रकार के कमेंट बचपन से सुनती आ रही हैंl एक इंटरव्यू में सायंतनी घोष कहती है, 'जहां तक मेरी यादों का मामला हैl जब मैं टीनएजर थीl तबसे इस प्रकार के कमेंट का सामना कर रही हूंl मैं इन कमेंट को सुनकर काफी डर जाती थीl'
सायंतनी घोष ने ट्रोल करने वाले लोगों को लताड़ा था
सायंतनी घोष इसके पहले सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को लताड़ते हुए एक लंबा नोट लिखा थाl इसमें उन्होंने बॉडी शेमिंग पर भी प्रश्न उठाया थाl उन्होंने लिखा था, 'मेरे इंटरएक्टिव सेशन में किसी ने मुझसे अश्लील बातें की थीl मैंने उसे लताड़ा भी हैl मुझे लगता है मुझे कई बार इसपर बात करनी चाहिएl किसी भी प्रकार की बॉडी शेमिंग बहुत खराब बात हैl'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।