Naagin 7: फन फैलाकर अब सबको डसेगी बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट? एकता कपूर की नागिन बनने पर दिया ये बयान

Naagin 7 नागिन 7 की बात जब से एकता कपूर ने अपने मुंह से निकाली है तब से ही हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि अगले सीजन में उनकी मेन लीड कौन होगी। अब सुम्बुल और सौंदर्या के बाद इस एक्ट्रेस ने भी नागिन पर बात की।