क्या Anupamaa से हो गई है 'पाखी' की छुट्टी? शो छोड़ने पर मुस्कान बामने ने दिया ये रिएक्शन
Muskan Bamne On Anupamaa बीते कुछ समय से टीवी शो अनुपमा में पाखी यानी मुस्कान बामने कम दिखाई दे रही हैं। लोग अनुमान लगा रहे थे कि शायद वह शो छोड़ रही हैं। अब खुद एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Muskan Bamne On Quitting Anupamaa: स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला शो 'अनुपमा' सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डेली सोप में से एक है। टीआरपी में भी शो हमेशा टॉप 5 में शुमार रहता है। इन दिनों सीरियल में समर और डिंपल की शादी का ट्रैक चल रहा है। शाह और कपाड़िया हाउस में खूब ड्रामे भी हो रहे हैं, लेकिन इन ड्रामों के बीच अनुपमा की बेटी पाखी गायब हैं।
अनुपमा में पाखी का किरदार मुस्कान बामने (Muskan Bamne) निभा रही हैं। शो में एक तरफ खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पाखी शो में कुछ समय से दिखाई नहीं दे रही हैं, जिसकी वजह से लोगों को लग रहा है कि वह शो छोड़ने वाली हैं। अब पाखी से ही जानते हैं इसका सच।
Muskan Bamne- Photo/Instagram
अनुपमा छोड़ रही हैं मुस्कान बामने?
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में मुस्कान बामने ने अनुपमा छोड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है, साथ ही एक्ट्रेस ने शो से गायब होने की वजह भी बताई है। मुस्कान ने कहा-
"मेरी डेट्स को लेकर कुछ प्रॉब्लम थी, क्योंकि मुझे किसी और प्रोजेक्ट की शूटिंग भी करनी थी। यह एक वेब शो था और मैं इसमें व्यस्त थी। मैंने अपने हिस्से की शूटिंग कर ली है और अब मैं अनुपमा के लिए अपनी शूटिंग फिर से शुरू करने वाली हूं। अभी कुछ और ट्रैक चल रहा है, इसलिए एक बार जब यह खत्म हो जाएगा, तो मैं शो में वापस आ जाऊंगी।"
अनुपमा में क्या हो रहा है?
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा में डिंपल और समर की शादी का ड्रामा चल रहा है। एक तरफ माया और बरखा बस अनुपमा-अनुज कपाड़िया को अलग करने की फिराक में हैं। दूसरी ओर, डिंपल भी बस इंतजार कर रही है कि वह कब शाह हाउस में जाए और लीला को सबक सिखाए। मालती देवी भी समर और डिंपल की शादी में शरीक होगी और ऐलान करेगी कि वह अनुपमा को अमेरिका वाले गुरुकुल का उत्तराधिकारी बनाएगी।
इस बात से जहां माया, बरखा और डिंपल खुश जाएंगी, क्योंकि तीनों अनुपमा से बस छुटकारा पाना चाहती हैं, दूसरी ओर मालती देवी का चेला नकुल इस बात से अंदर ही अंदर आगबबूला हो जाएगा। वह रोते हुए कहेगा कि, ये सही नहीं हुआ। अब देखना होगा कि, अनुपमा के हमेशा के लिए अमेरिका जाने पर अनुज का क्या रिएक्शन होगा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।