Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैडनेस मचाएंगे, इंडिया को हंसाएंगे' शो के पहले गेस्ट होंगे Munawar Faruqui, लगेगा कॉमेडी का जोरदार तड़का

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 06:09 PM (IST)

    Madness Machayenge India Ko Hansayenge आपको और आपके परिवार को हंसाने के लिए छोटे पर्दे पर मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे ( Madness Machayenge – India Ko Hasayenge) शो आ रहा है । यह नए कॉमेडी शो का नाम है जो 9 मार्च हो टेलीकास्ट होने वाला है। इस शो का हिस्सा एक्ट्रेस हुमा कुरेशी भी होंगी ।

    Hero Image
    मैडनेस मचाएंगे, इंडिया को हंसाएंगे (Photo X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस शनिवार सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन में एक धमाकेदार शो की एंट्री होने जा रही है। जो आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाला है। अगर आप सोच रहे हैं कि फिर से छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा की एंट्री होने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो हम आपको बता दें ऐसा नहीं हैं। इस बार आपको लोटपोट करने के लिए टेलीविजन पर कपिल शर्मा शो नहीं बल्कि 'मैडनेस मचाएंगे, इंडिया को हंसाएंगे'  (Madness Machayenge – India Ko Hasayenge) आ रहा है। जी हां, ये नए कॉमेडी शो का नाम है जो 9 मार्च हो टेलीकास्ट होने वाला है।

    यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui ने मारी पलटी, जिस म्यूजिक कंपनी का उड़ाया था मजाक उसी के साथ करेंगे काम?

    आ रहा है नया कॉमेडी शो

    इस शो का नाम मैडनेस मचाएंगे, इंडिया को हंसाएंगे (Madness Machayenge – India Ko Hasayenge) है। यहां आपको एक, दो नहीं बल्कि कॉमेडियन की फौज देखने को मिलेगी। इस शो का हिस्सा एक्ट्रेस हुमा कुरेशी भी होंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    ये होंगे कॉमेडियन

    आपको और आपके परिवार को हंसाने के लिए इस बार इंदर साहनी, परितोष त्रिपाठी, हर्ष गुजराल, गौरव दुबे, केतन सिंह, हेमांगी कवि, कुशल बद्रिके, अंकिता श्रीवास्तव, स्नेहिल मेहरा नजर आएंगी। हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।

    मुनव्वर फारूकी होंगे पहले गेस्ट

    'मैडनेस मचाएंगे, इंडिया को हंसाएंगे' शो के पहले गेस्ट बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारूकी होंगे। हर्ष गुजराल अपने शो के ओपनर के रूप में मुनव्वर की पुरानी यादों को ताजा करते हुए नजर आएंगे। हर्ष और मुनव्वर दोनों मिलकर 'यूपी वर्सेस डोंगरी' नाम का एक स्टैंड-अप एक्ट करेंगे, जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा। ये शो 9 मार्च शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे सोनी पर आएगा।

    यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui के निशाने पर आईं हुमा कुरैशी, कॉमेडियन ने एक्ट्रेस का उड़ाया मजाक, बदले में मिला करारा जवाब

    comedy show banner