Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munawar Faruqui ने मारी पलटी, जिस म्यूजिक कंपनी का उड़ाया था मजाक उसी के साथ करेंगे काम?

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 04:00 PM (IST)

    Munawar Faruqui ऑन द स्पॉट कॉमेडी करने और अपना शायराना अंदाज दिखाने के लिए बहुत मशहूर हैं। बिग बॉस 17 के विनर अक्सर अपनी कॉमेडी में बड़े-बड़े सितारों को घसीट लेते हैं। हालांकि अब मुनव्वर फारूकी पलटी मारते हुए नजर आए। कुछ दिनों पहले स्टैंड अप कॉमेडियन ने जिस म्यूजिक लेबल का मजाक उड़ाया था अब रिपोर्ट्स की मानें तो वह उसी म्यूजिक कंपनी के साथ शूट करने वाले हैं।

    Hero Image
    म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे अभिषेक कुमार- मुनव्वर फारुकी / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी सोशल मीडिया यूजर्स के चहेते हैं। जब भी उनका कोई वीडियो सामने आता है, वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है। मुनव्वर फारूकी सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो को जीतने के बाद कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले हिना खान (Hina Khan)संग उनके म्यूजिक वीडियो 'हल्की-हल्की सी' ने Youtube पर धमाल मचाया था। अब एक बार फिर से मुनव्वर फारूकी अपने नए गाने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि, इस बार वह जिस म्यूजिक कंपनी के साथ काम करने जा रहे हैं, उनकी वह सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ा चुके हैं।

    मुनव्वर फारूकी ने उड़ाया था म्यूजिक कंपनी का मजाक

    मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अपनी सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी के अलावा अपने स्टैंड अप कॉमेडी को लेकर भी आए दिन चर्चा में आते हैं। बीते दिनों ही उन्होंने डॉली चायवाला और बिल गेट्स की रील को लेकर एक ट्वीट किया था।

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui अपनी हरकतों से नहीं आए बाज, सलमान खान के बाद अब Bill Gates की उड़ाई खिल्ली

    माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) का मजाक उड़ाने के चक्कर में उन्होंने 'देसी म्यूजिक कंपनी' का नाम भी बीच में घसीटा था।

    अब हाल ही में इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस 17 खबरी ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी 'देसी म्यूजिक कंपनी के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं।

    मुनव्वर फारूकी संग दिखेगा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के साथ आगामी म्यूजिक वीडियो में मुनव्वर फारूकी अकेले नहीं दिखेंगे, बल्कि गाने में उनके साथ बिग बॉस 17 के सबसे एग्रेसिव कंटेस्टेंट और उनके जिगरी यार अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) नजर आएंगे। इस म्यूजिक वीडियो में दोनों की दोस्ती को दिखाया जाएगा।

    इस गाने को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस दोनों को बिग बॉस 17 के बाद एक बार फिर साथ देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: आमिर खान के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग दिखाई दिए Munawar Faruqui, 'हल्की हल्की सी' गाने पर बनाई रील