Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munawar Faruqui अपनी हरकतों से नहीं आए बाज, सलमान खान के बाद अब Bill Gates की उड़ाई खिल्ली

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:06 PM (IST)

    स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui अक्सर अपने मजाकिया अंदाज में कभी-कभी कुछ ऐसा कह जाते हैं जो यूजर्स को बिल्कुल भी रास नहीं आता है। सलमान खान के बाद अब हाल ही बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी ने अमेरिकी बिजनेसमैन Bill Gates की सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाई। उन्होंने बिल गेट्स को लेकर ऐसा ट्वीट किया जिससे यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा।

    Hero Image
    Munawar Faruqui ने उड़ाया बिल गेट्स का मजाक/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वजह से छाए रहते हैं। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने वाले मुनव्वर पिछले कुछ दिनों से अपनी म्यूजिक वीडियो 'हल्की-हल्की सी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनव्वर अपनी स्टैंडअप कॉमेडी में कभी-कभी ऐसी बात बोल जाते हैं, जो एक बवाल बन जाता है। कुछ सालों पहले हंसी-हंसी में सलमान खान (Salman Khan) पर चुटकी लेने वाले मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में अमेरिकन बिजनेमैन और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर Bill Gates की उनकी एक वायरल वीडियो के लिए खिल्ली उड़ाई।

    Bill Gates की वीडियो हुई थी वायरल

    कुछ दिनों पहले अमेरिकी बिजनेसमैन Bill Gates का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह सोशल मीडिया सेंसेशन 'डॉली चायवाले' के साथ रील में नजर आए थे। ये रील देखते ही देखते वायरल हो गयी थी। डॉली चायवाले और बिल गेट्स की वीडियो वायरल होने के बाद अब हाल ही में मुनव्वर फारूकी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (Twitter) पर चुटकी लेते हुए नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui के निशाने पर आईं हुमा कुरैशी, कॉमेडियन ने एक्ट्रेस का उड़ाया मजाक, बदले में मिला करारा जवाब

    सोशल मीडिया स्टार और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने 29 फरवरी को बिल गेट्स को लेकर बैक टू बैक ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा, अगर देसी म्यूजिक अपनी अगली वीडियो में बिल गेट्स (Bill Gates) को कास्ट कर लेगा"।

    उन्हें हेयर कलर की जरूरत नहीं है- मुनव्वर फारुकी

    मुनव्वर फारूकी इस एक ट्वीट के साथ ही शांत नहीं हुए। उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, "बिल गेट्स को रील बनाने के लिए हेयर कलर की जरूरत नहीं है। कुछ लोगों को स्टैंड अप कॉमेडियन का ये ट्वीट मजाकिया लग रहा है, तो वहीं कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी अनुचित बताते हुए उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं।

    एक यूजर ने लिखा, "सुना है आपको फिर से पीट दिया गया था"। दूसरे यूजर ने लिखा, "अब ये क्या सीन है मुन्ना"। अन्य यूजर ने लिखा, "बिल गेट्स का नाम ही काफी है"।

    यह भी पढ़ें: आमिर खान के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग दिखाई दिए Munawar Faruqui, 'हल्की हल्की सी' गाने पर बनाई रील