Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात मुंबई पुलिस की हिरासत में Munawar Faruqui, हुक्का बार पर छापेमारी में पकड़े गए थे कॉमेडियन

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 09:10 AM (IST)

    मशहूर कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर Munawar Faruqui भी अब पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। एल्विश यादव के बाद उन्हें एक केस में हिरासत में लिया गया है। मुनव्वर को हुक्का बार रेड केस में हिरासत में लिया गया। उन्हें 13 अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था। जानें क्या है इस मामले का अपडेट।

    Hero Image
    कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' विनर मुनव्वर फारुकी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Munawar Faruqui Detained: 'बिग बॉस' के विनर्स पर लगता है इन दिनों पुलिस की कड़ी नजर है। पहले एल्विश यादव (Elvish Yadav) और अब मुनव्वर फारूकी पर पुलिस की गाज गिरी है। मंगलावर को आधी रात उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया। मुनव्वर को हुक्का पार्लर रेड (Hookah Bar Raid) केस में हिरासत में लिया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात पुलिस हिरासत में आए मुनव्वर फारुकी

    मुनव्वर के हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आने के बाद फैंस उनके लिए चिंतित हो गए थे। कॉमेडियन वैसे ही छोटी-मोटी कंट्रोवर्सी का शिकार होते रहते हैं। ऐसे में हुक्का बार रेड केस में उनका नाम सामने आने के बाद फैंस को उनके लिए चिंता सताने लगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुनव्वर को 13 समेत हिरासत में लिया गया था। हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। 

    सामने आई जानकारी के अनुसार, ''स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और बाकी लोगों को हुक्का पीते देखा गया। उनके एक्ट का वीडियो भी हमारे पास है। हमने मुनव्वर और बाकी लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया क्योंकि जो धाराएं लगी थीं, वह बेलेबल थीं।

    पुलिस को मिली जानकारी के बाद फोर्ट एरिया में छापेमारी की गई। उन्हें बताया गया था कि टोबैको प्रोडक्ट्स के साथ निकोटीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि बैन है। कुल 4,400 रुपये के नौ हुक्का पॉट्स पाए गए। वहां मौजूद सभी लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें मुनव्वर का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव निकला। इसके बाद उन्हें वहां से जाने दिया गया। 

    मुनव्वर पर लगी थी ये धाराएं

    फारूकी और बाकियों पर सिगरेट और टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट सहित आईपीसी की धारा 283 (Danger or Obstruction in public way or line of navigation), धारा 336 (act endangering life or personal safety of others) लगी थ। 

    एयरपोर्ट से सामने आई तस्वीर

    रिलीज किए जाने के बाद मुनव्वर फारूकी ने एयरपोर्ट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

    उन्होंने लिखा है कि थका हुआ हूं और ट्रैवल कर रहा हूं। इस फोटो में मुनव्वर के चेहरे पर टेंशन की शिकंज नजर नहीं आ रही है।

    यह भी पढ़ें: Elvish Yadav को अपने बीच देख क्रेजी हुए फैंस, सूरत में यूट्यूबर ने खेली जबरदस्त होली, वायरल हुआ ये वीडियो