Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elvish Yadav को अपने बीच देख क्रेजी हुए फैंस, सूरत में यूट्यूबर ने खेली जबरदस्त होली, वायरल हुआ ये वीडियो

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 11:04 AM (IST)

    यूट्यूबर एल्विश यादव ने जेल में पिछला एक हफ्ता सांप की सप्लाई मामले में काटा। यूट्यूबर के जेल जाने पर उनके परिवार और दोस्तों ने उनकी जल्द से जल्दी रिहाई की कामना की जो कि होली से पहले पूरी भी हो गई। एल्विश ने जेल से बाहर आने के बाद सूरत में अपनी जनता के बीच होली सेलिब्रेट की। इस दौरान उन्हें यहां देखते ही लोग क्रेजी हो गए।

    Hero Image
    यूट्यूबर एल्विश यादव ने सूरत में खेली होली

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के लिए बीता एक हफ्ता अच्छा नहीं गया था। रेव पार्टी में सांप की सप्लाई करने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके कुछ दिन बाद उन्हें रिहाई भी मिल गई। जेल से छूटने के बाद एल्विश ने सूरत में होली मनाई। यहां से उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश यादव रविवार को गुजरात के सूरत पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर होली खेली। एयरपोर्ट पर ही उन्हें देखने के बाद सेल्फी के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी थी। यूट्यूबर को अपने बीच देख लोग उनके साथ एक फोटो लेने के लिए भी भीड़ उमड़ पड़ी। एल्विश यहां एक इवेंट के लिए आए थे, जहां उन्होंने जमकर होली खेली। इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

    'दिल पे मारो गुलाल'

    एल्विश ने होली वाली सेल्फी शेयर करते हुए सभी को इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं। इसी के साथ उन्होंने सूरत में मनाई गई होली की एक झलक भी दिखाई, जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आ रही है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दिल पे मारो गुलाल।'

    इसके पहले एल्विश ने एक्स प्लेटफॉर्म पर सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'आप सभी को होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं रंगो का यह त्यौहार आपके जीवन में खुशियों के रंग भर दे। हरि कृपा से अधर्म पर धर्म की विजय होनी निश्चित होती है शुभ होली!'

    फैंस ने जताई खुशी

    एल्विश की रिहाई और उनके दिल खोलकर होली खेलने को देख फैंस ने खुशी जताई है। उन्होंने भी उन्हें होली की बधाई देते हुए कामना की कि वह आगे किसी भी कंट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बनें।

    यह भी पढ़ें: मस्ती के रंग में डूबे Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta, कपल की होली पार्टी फोटोज ने मचाया धमाल