Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये तो बिग बॉस से भी बड़ा....', Munawar Faruqui ने किया Sachin Tendulkar को आउट, यूजर्स ने ली चुटकी

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 09:31 AM (IST)

    Munawar Faruqui के लिए बीता दिन शायद उनके लिए सबसे अच्छे दिनों में से एक था। उन्होंने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL 2024) के पहले ही मैच में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का विकेट झटका। सचिन तेंदुलकर और मुनव्वर फारूकी के वीडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

    Hero Image
    मुनव्वर फारुकी ने सचिन तेंदुलकर को किया आउट यूजर्स ने ली चुटकी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों क्रिकेट की दुनिया के महारथी और सितारे एक साथ फील्ड पर उतरें। 6 मार्च को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का आगाज हुआ। ISPL की ओपनिंग बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितारों और क्रिकेटर्स की स्टेडियम से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हालांकि, सोशल मीडिया पर जो वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है वह है सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मुनव्वर फारूकी की, जिसमें बिग बॉस 17 के विनर क्रिकेट के भगवान को क्लीन बोल्ड करते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो पर अब सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

    मुनव्वर फारूकी ने सचिन तेंदुलकर को किया क्लीन बोल्ड

    मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और क्रिकेट गॉड सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मास्टर ब्लास्टर और सुरेश रैना बैटिंग करते हुए दिखाई दिए। 'इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 16 बॉल में 30 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui और Elvish Yadav में हुई दोस्ती, क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे से मिलाया हाथ

    इंटरनेट पर आग की तरह तेजी से वायरल हो रही वीडियो में जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की टीम से मुनव्वर फारूकी बॉलिंग करने आते हैं, तो उस वक्त बैटिंग सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं। मुनव्वर फारूकी जैसे ही मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बॉल डाली, तो एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में सचिन आउट हो गए और मुनव्वर फारूकी को उनका विकेट मिल गया। जिसे पाकर वह खुशी से उछल पड़े।

    मुनव्वर फारूकी और सचिन तेंदुलकर के वीडियो पर फैंस ने किये मजेदार कमेंट

    मुनव्वर फारूकी के सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर कमेंट्स की बाढ़ आ गयी। एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा, "कुछ भी बोलो यार ये मैच देखने में मजा बहुत आ रहा है, रोज ऐसा मैच होना चाहिए"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "क्रिकेट का भगवान कहलाने के बाद ये आउट होने का बहुत ही गलत तरीका है"। अन्य यूजर ने लिखा, "मुनव्वर फारूकी के लिए ये बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने से भी बड़ा अचीवमेंट है"। एक और यूजर ने लिखा, "मुनव्वर के हाथों सचिन कैसे आउट हो गए, ये अपना निजी नुकसान लग रहा है"।

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui के निशाने पर आईं Anjali Arora, अनुराग डोभाल को भी लगाई लताड़! वीडियो देख छूटी फैंस की हंसी

    comedy show banner
    comedy show banner