Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munawar Faruqui ने ईद पर फैंस को दिया खास तोहफा, अपनी पहली वेब सीरीज First Copy का वीडियो किया शेयर

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 05:41 PM (IST)

    मुनव्वर फारुकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने दो रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके साथ ही वह फैंस के दिलों में भी अपनी खास जगह रखते हैं। अब आज ईद के खास मौके पर उन्होंने अपने चाहने वालों को तोहफा दिया है। दरअसल गुरुवार को मुनव्वर ने अपनी पहली वेब सीरीज की झलक दिखा दी है।

    Hero Image
    फर्स्ट कॉपी का ट्रेलर हुआ जारी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'लॉक अप सीजन 1', 'बिग बॉस 17' जैसे रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। इस बार वह किसी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं, बल्कि आज ईद के दिन उन्होंने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल, आज गुरुवार को मुनव्वर ने अपनी पहली वेब सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी इस वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' का ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं। इस वेब सीरीज के साथ ही मुनव्वर एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui के साथ हुई बदसलूकी, बिग बॉस विनर पर फेंके गए अंडे, गुस्से में आगबबूला हुआ कॉमेडियन

    फर्स्ट कॉपी का ट्रेलर हुआ जारी

    ट्रेलर की शुरुआत में मुनव्वर कंप्यूटर पर कुछ करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है कि नींद का इंतजार वो करते हैं, जो सपने देखना चाहते हैं, पर बेचैन होकर वो जागते हैं जो मंजिल देखना चाहते हैं। 1 मिनट 43 सेकंड के इस ट्रेलर में मुनव्वर साल 1999 की बात करते हुए दिखाई देते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

    जिसमें वह बताते हैं कि उस साल में बॉलीवुड गन और फिरौती से ज्यादा DVD से डरता है। उनकी इस सीरीज का निर्देशन फरहान पी जम्मा ने किया है। इसे शेयर करते हुए मुनव्वर ने फैंस को ईद की मुबारकबाद भी दी है।

    फैंस को है बेसब्री से इंतजार

    मुनव्वर फारुकी की इस सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि खतरनाक भाई इंतजार नहीं कर सकते। एक अन्य यूजर ने फायर इमोजी शेयर करते लिखा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है। इसके अलावा बिग बॉस का हिस्सा रह चुके रिंकू धवन ने कमेंट किया कि वाह, बधाई हो, ईद मुंबई।

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui: राजनीति में उतरेंगे डोंगरी के राजा मुनव्वर फारुकी? पॉलिटिकल पार्टी से ऑफर मिलने पर किया रिएक्ट