Munawar Faruqui के साथ हुई बदसलूकी, बिग बॉस विनर पर फेंके गए अंडे, गुस्से में आगबबूला हुआ कॉमेडियन
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी अक्सर चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह गुस्से में आगबबूला होते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल ईद से एक दिन पहले वह इफ्तार पार्टी में गए थे। जहां एक होटल मालिक ने कॉमेडियन के ऊपर अंडे बरसा दिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 17 का खिताब जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं, तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ जाते हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें हुक्का पार्लर में हुक्का पीते हुए देखा गया था, जिसके बाद उनको हिरासत में लिया गया था।
मोहम्मद अली रोड पर मुनव्वर फारुकी के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वह गुस्से में तिलमिलाए हुए दिखाई दिए। दरअसल, बीती रात मुनव्वर किसी के यहां इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचे थे। इसके बाद एक रेस्तरां मालिक ने उन पर अंडे फेंके, जिसके बाद बिग बॉस विनर कैमरे पर अपना आपा खोते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 को इस फेमस सिलेब्रिटी ने मारी लात, तगड़ी फैन फॉलोइंग और विवादों के लिए हैं फेमस
मुनव्वर फारुकी का वीडियो वायरल
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों ने मुनव्वर फारुकी को मिनारा मस्जिद के पास अपने रेस्टोरेंट में आमंत्रित किया था, लेकिन वह पास की ही दूसरी जगह पर खाना खाने चले गए। इसकी वजह से रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ को गुस्सा आ गया और उन्होंने मुनव्वर पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें मुनव्वर फारुकी किसी पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनके आस पास काफी भीड़ दिखाई दे रही है और मुनव्वर को उनके गार्ड्स ने पकड़ा हुआ है। हालांकि, अभी तक इस घटना को लेकर मुनव्वर का कोई ऑफिशियल रिएक्शन सामने नहीं आया है।
अनुराग डोभाल ने किया पोस्ट?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रह चुके अनुराग डोभाल ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इंस्टाग्राम की स्टोरी में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुछ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं और पीछे गाना बज रहा है अंडे का फंडा। वहीं, उन्होंने ट्वीट पर भी अंडे का फंडा लिखा है, जो काफी वायरल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।