MTV Roadies के सेट पर चक्कर खाकर गिरी गैंग लीडर Neha Dhupia, अब बताया हेल्थ अपडेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह एमडीवी रोडीज (MTV Roadies XX) के नए सीजन पर काम कर रही हैं। इस बीच उनसे जुड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस शूटिंग के सेट पर अचानक चक्कर आकर बेहोश हो गईं। अब उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का नाम एक्टिंग की बदौलत जाने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इन दिनों वह पॉपुलर शो एमटीवी रोडीज के लेटेस्ट सीजन में नजर आ रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस के फैंस को परेशान करने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल, शो की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी और बेहोश हो गईं।
नेहा धूपिया की शूटिंग सेट पर बिगड़ी तबीयत
एमटीवी रोडीज में नेहा गैंग लीडर के तौर पर नजर आ रही हैं। शो से उनकी कुछ रील्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। अब शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया, जिसमें उनकी तबीयत खराब नजर आती है। अचानक देखते ही देखते नेहा बेहोश होकर गिर जाती हैं। हालांकि, उन्होंने तुरंत ही खुद को संभाल लिया। फैंस उनकी हालत को देखकर परेशान हो रहे हैं। इसके बाद अब एक्ट्रेस ने खुद अपना हेल्थ अपडेट खुद शेयर किया है।
Photo Credit- Instagram
नेहा ने दिया हेल्थ अपडेट
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि यह एक छोटी सी स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी, लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। साथ ही, अपने पैरों पर खड़ी हूं। फिर से मोटिवेटेड हूं और काम के लिए एक्साइटेड हूं। रोडीज की यह यात्रा मुझे हमेशा की तरह हर बाधा को पार करने की हिम्मत देती है। कोई भी चीज मुझे चाहकर भी रोक नहीं सकती है।
ये भी पढ़ें- Roadies: 'ये तो बेइज्जती है...', Neha Dhupia ने उड़ाई Elvish Yadav की धज्जियां, सुनकर चौंक गईं रिया चक्रवर्ती
Photo Credit- Instagram
हालांकि, अब एक्ट्रेस ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि वह बिल्कुल सही हैं और रोडीज शो में अपनी यात्रा को जारी रखने के लिए भी तैयार हैं।
एमटीवी रोडीज के नए सीजन में क्या खास है?
इस शो के नए सीजन का नाम एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस (MTV Roadies XX) है। इसमें नेहा के साथ रिया चक्रवर्ती, एल्विश यादव और प्रिंस नरूला जैसे गैंग लीडर नजर आएंगे। माना जा रहा है कि डबल क्रॉस थीम के साथ यह शो और ज्यादा जबरदस्त साबित होगा। फैंस शो के नए सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इसे पहले वाले सीजन की तुलना में लोगों से कितना प्यार मिलता है। इससे जुड़े कई प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।