Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mothers Day 2021: टीवी के सितारों ने याद किए मां के साथ बिताए पल, उत्कर्ष नाइक बोलीं- 'मेरी मां की बस एक मेमोरी नहीं हो सकती'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Sun, 09 May 2021 07:48 AM (IST)

    मां केवल एक शब्द नहीं ये अपने आप में एक जज्बात है। मां को भारतीय संस्कृति में भगवान का दर्जा दिया गया है। वैसे तो हर दिन मां का ही होता है लेकिन हर सा ...और पढ़ें

    मदर्स डे पर टीवी एक्टर्स, फोटो साभार

     नई दिल्ली, जेएनएन। 'मां' ये केवल एक शब्द नहीं, ये अपने आप में एक जज्बात है। ये शब्द ही प्रेम की परिभाषा है। मां को भी भारतीय संस्कृति में भगवान का दर्जा दिया गया है। वैसे तो हर दिन मां का ही होता है लेकिन हर साल मई के दूसरे रविवार को अंतरराष्ट्रीय मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 9 मई को मनाया जा रहा है। ऐसे में कई टेलीविजन सितारों ने मां के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है। इन सितारों ने अपनी मां से जुड़ी खास यादें फैंस के साथ शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंगल चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'रंजू की बेटियां' में रंजू का मिरदार निभाने वालीं रीना कपूर ने अपनी मां के साथ की यादों को ताजा किया है। रीना ने बताया, 'मेरी मां बहुत ही मासूम है। अगर उन्हें कुछ पसंद आता है, तो वह उसे खराब होने के डर से इस्तेमाल नहीं करती। एक बार मैंने उन्हें नीले रंग का बैग गिफ्ट किया था, जिसमें बहुत सारी जेबें थीं जैसे उन्हें पसंद है। लेकिन आज तक, मां ने बैग इस्तेमाल नहीं किया, वो उनकी अलमारी में रखा है। वह कभी किसी अपने के सामने आंसू नहीं बहाती हैं, चाहे उन्हें अंदर से कितनी भी बुरी चोट लगी हो। यह विशेषता मुझे उनसे मिली है। मेरे पिता (15 साल पहले) के निधन के बाद भी, उन्होंने अपना दर्द खुद तक रखा और अपना पूरा ध्यान भगवान पर केंद्रित कर दिया।'

    वहीं 'प्रेम बंधन' में सविता शास्त्री का किरदार निभाने वाली उत्कर्ष नाइक बताती हैं, 'मेरी मां की बस एक पसंदीदा मेमोरी नहीं हो सकती है। मेरे जीवन का पूरा चैप्टर उनके बारे में है। मैंने एक महीने पहले ही अपनी मां को खो दिया और अब जीवन उनके बिना अधूरा लगता है। लेकिन एक पसंदीदा मेमोरी मैं साझा करना चाहती हूं वह त्योहार के समय की होगी। हर साल दिवाली के दौरान वह हमारे लिए स्नैक्स और मिठाइयां बनाती थी और मुझे इसकी बहुत याद आती है। मेरी मां मेरी सबसे बड़ी फैन थी, मुझे उनकी तरफ से प्रशंसा मिलती थीं वह बहुत अच्छी थी और उससे मुझे खुशी महसूस होती थी। मेरी मां ने मुझे हर चीज में सपोर्ट किया।'

    'प्रेम बंधन' धारावाहिक में ही मोनिका खन्ना का किरदार निभाने वाली वंदना कहती हैं, 'हर माता-पिता बहुत खास और बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। आप अपना नाम, शोहरत, पैसा खो कर उसे वापस पा सकते हैं लेकिन एक बार जब आप अपनी मां को खो देते हैं, तो आप उन्हें कभी वापस नहीं पा सकते। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि कोई भी इन मुश्किल समय के दौरान कोई अपनी मां को ना खोए। हर दिन मेरी मां मुझे धैर्य रखना सिखाती हैं और वह कैसे हमारी खुशी के लिए बलिदान करती हैं और उनका व्यक्तित्व मुझे मेरे भविष्य के लिए तैयार करता है। जब मैं शादी करूंगी और जब मेरे बच्चे होंगे, तो मैं हमेशा वैसे चीजों को करने की कोशिश करूंगी जैसे उन्होंने मेरे और मेरी बहन के लिए किया। वह मेरी प्रेरणा है।'

    जी टीवी के धारावाहिक 'हमारी वाली गुडन्यूज' में आदित्य तिवारी का किरदार निभाने वाले राघव तिवारी कहते हैं, 'मेरी मां मेरे लिए सबकुछ है वो मेरे लिए बहुत मैटर करती हैं इसलिए मदर्स डे मेरे लिए बहुत कास होता है और मैं इस दिन को उनके लिए हर बार खास बनाने की कोशिश करता हूं। मेरे पास मेरी मां के साथ बहुत सारी यादें हैं, बल्कि मुझे याद है जब भी मैं शरारतें किया करता था तो मेरी मां मुझे मंदिर में भगवान के सामने बैठती थीं और माफी मांगने के लिए कहती थीं क्योंकि वो थोड़ी धार्मिक हैं। कुछ इस तरह ही उन्होंने मुझे जिंदगी के कई पाठ पढ़ाए हैं। मुझे याद है कि वो किस तरह मेरा टिफिन बनाया करती थीं मैं बड़ा भी हो गया था तब तक भी। मैं अपनी मां को और सारी माओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।'

    जी टीवी के ही धारावाहिक 'कुंडली भाग्य' में पृथ्वी मल्होत्रा की भूमिका निभाने वाले संजय गगनानी भी अपनी मां के बारे में बात की। संजय ने बताया, 'मदर्स डे मेरे लिए हमेशा से ही स्पेशल रहा है क्योंकि मैं अपनी मां के शुरू से ही करीब रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरी मां हमेशा मेरे लिए वंडर वुमन की तरह रही हैं, जो मेरे पूरे परिवार की केयर करती हैं और हमेशा उन्हें डिफेंड करती हैं। वो सबसे स्ट्रॉन्ग महिला हैं और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं उसके लिए जो उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के लिए किया है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं आज जहां भी हूं अपनी मां की वजह से ही हूं। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है मेरे हर फैसले में। मेरी मां हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती हैं। मैं कभी भी लो फील करता हूं या किसी भी काम को छोड़ने की बात करता हूं तो वो हमेशा मेरा पिलर बनकर मेरे साथ खड़ी हो जाती हैं। मैं सभी लोगों के गुजारिश करना चाहता हूं कि वो मदर्स डे पर अपनी मां को कुछ ना कुछ तोहफा जरूर दें और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आएं।'

    गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने लिया कोविड वैक्सीन का पहला डोज, फोटोज की शेयर