नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: रियलिटी शो बिग बॉस 16 में छह कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर है। टिकट टू फिनाले भले ही निमृत ने जीता है, लेकिन बाकी कंटेस्टेंट्स भी फिनाले तक पहुंचने के लिए जी जान लगा रहे हैं। फिनाले एपिसोड अब सिर्फ एक हफ्ते की दूरी पर है और करीब आने के बाद सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) एलिमिनेट हो गई हैं। बिग बॉस को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। लेकिन इससे पहले ऑरमैक्स इंडिया की रिपोर्ट ने बता दिया है कि टॉप 5 में कौन होगा।
सबसे पहले यह बता दें कि ऑरमैक्स इंडिया हर हफ्ते की रिपोर्ट जारी करता है। पिछले हफ्ते 21 से 27 जनवरी वाली बिग बॉस 16 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की थी। इसमें कुछ एक कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिनकी पोजीशन नीचे से ऊपर उठी है। भाई एक कंटेस्टेंट के एविक्शन से मंडली को फायदा भी तगड़ा मिला है।
टॉप 5 में भी निमृत
अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की गई है, उसमें भी निमृत कौर अहलूवालिया ने बाजी मारी है। टिकट टू फिनाले के बाद यह उनकी दूसरी अचीवमेंट हो सकती है। लेकिन इस लिस्ट में वह पहले नंबर पर नहीं हैं। निमृत चौथे नंबर पर है और उनके बाद अर्चना गौतम का नाम है।
प्रियंका ने दिया शिव को मात
ऑरमैक्स इंडिया की रिपोर्ट में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी का नाम भी शामिल है। इसमें प्रियंका ने शिव को मात देते हुए दूसरी पोजीशन हासिल की है। मतलब साफ है कि शिव तीसरे पायदान पर और एमसी स्टैन पहले पायदान पर हैं।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss16 contestants (Jan 28-Feb 3) #OrmaxCIL#McStan #PriyankaChaharChoudhary @ShivThakare9 #NimritKaurAhluwalia #ArchanaGautam pic.twitter.com/HFOaYblY4J
— Ormax Media (@OrmaxMedia) February 4, 2023
सुम्बुल बेघर हो चुकी है। इसके बाद भी शालीन भनोट इस टॉप 5 लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस से बेघर होते ही सुम्बुल ने शिव ठाकरे की खोली पोल, बोलीं- वह नहीं चाहते थे कि...
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Winner: शिव ठाकरे होंगे बिग बॉस 16 के विनर? इस सेलिब्रिटी ने टॉप 2 फाइनलिस्ट को लेकर कही यह बात